लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए पीएम मोदी ने जोरदार अंदाज में शंखनाद कर दिया है. रविवार को मेरठ की रैली में भारी भीड़ के बीच उन्होंने कई अहम बातें की. मेरठ से पीएम ने दक्षिण भारत को भी साधने की कोशिश की और दक्षिणी राज्यों के लिए बड़ा संदेश दिया. कच्चाथीवू द्वीप का जिक्र कर मोदी ने एक साथ ही दक्षिण भारत के लिए अपनी चिंता और लगाव जाहिर किया, तो कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर भी निशाना साधा. समझें पीएम के चुनावी भाषण के मायने. 

400 पार का लक्ष्य दक्षिण के बिना संभव नहीं 
दक्षिण भारत में कर्नाटक और तेलंगाना में कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी की चिंता बढ़ी है. लोकसभा चुनाव में 400 पार का लक्ष्य बीजेपी के लिए दक्षिण भारत में अपने प्रदर्शन को बेहतर किए बिना संभव नहीं है. तमिलनाडु और केरल जैसे राज्यों में अभी तक पार्टी अपनी पकड़ नहीं बना सकी है. यही वजह है कि पिछले कई मौकों पर पीएम और बीजेपी दक्षिण भारत के वोटरों के साथ रिश्ता बनाने के लिए कोशिश कर रही है. 


यह भी पढ़ें: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, जानें राहुल- प्रियंका समेत किन नेताओं का नाम


तमिलनाडु पर बीजेपी दे रही पूरा ध्यान 
बीजेपी ने पिछले कुछ सालों में तमिलनाडु में अपनी जड़ें मजबूत करने की पूरी कोशिश की है. कई मौकों पर पीएम खुद पारंपरिक तमिल परिधान में भी नजर आए हैं. रविवार को भी उन्होंने प्रमुख तमिल चैनल को दिए इंटरव्यू में दक्षिण भारत के राज्यों के लिए अपना विजन शेयर किया था. तमिलनाडु में फिलहाल डीएमके और कांग्रेस की सरकार है और बीजेपी की कोशिश जयललिता के निधन के बाद खाली हुई जगह में खुद को मजबूत विकल्प के तौर पर दिखाने की है.


यह भी पढ़ें: 'फ्री बिजली, पूर्ण राज्य का दर्जा' केजरीवाल ने दी जनता को 6 गारंटियां, पत्नी सुनीता ने रामलीला मैदान से पढ़ी आप की गारंटी 


कर्नाटक और तेलंगाना में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव जीता है और ऐसे में बीजेपी को आशंका है कि लोकसभा चुनाव में भी इंडिया अलायंस को यहां अच्छी सफलता मिल सकती है. इसे देखते हुए इन दो राज्यों के लिए बीजेपी के रणनीतिकार वोटरों को साधने के लिए नई और आक्रामक रणनीति पर काम कर रहे हैं. 

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pm narendra modi mention katchatheevu island row in meerut rally bjp eyes on south india lok sabha election
Short Title
मेरठ की रैली से PM Modi ने दक्षिण भारत को दिया संदेश, समझें कच्चाथीवु द्वीप के ज
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Modi Focus On South India
Caption

पीएम मोदी ने मेरठ से दिया दक्षिण भारत को संदेश

Date updated
Date published
Home Title

मेरठ की रैली से PM Modi ने दक्षिण भारत को दिया संदेश, समझें कैसे 

 

Word Count
410
Author Type
Author