PM Modi Mann ki Baat: पीएम मोदी ने आज 'मन की बात' कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया. 2024 के लोकसभा चुनावों में विजयी होने के बाद ये पहला मौका था, जब पीएम मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम को कर रहे थे. अपने तीसरे कार्यकाल के 'पहले मन' की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी, और जनता को संबोधित किया. आइए उनकी कही गई प्रमुख बातों पर एक नजर दौड़ाते हैं.
मानसून और केरल के छाते पर क्या बोले PM Modi
पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से देश की जनता को संबोधित करते हुए केरल और मानसून का जिक्र किया. साथ ही दोनों के संबंध के बारे में भी बताया. पीएम बोले कि 'मानसून के आगमन होते ही छाते की याद आने लगती है. मगर शायद ही कोई जानता हो कि केरल में सर्वाधिक अलग-अलग प्रकार के छातों का निर्माण होता है.' आगे इसपर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 'केरल की आदिवासी महिलाओं के श्रम की वजह से ही इतने खूबसूरत छाते बनते हैं.'
यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा
PM Modi ने की मां से जुड़ी अपील
पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा 'मैं देश और दुनिया के सभी लोगों से ये अपील है कि अपनी मां के संग मिलकर या फिर उनके नाम को लेकर वृक्षारोपन अवश्य करें. उन्होंने आगे कहा कि यह देखकर खूब प्रसन्नता होती है कि मां को याद करके और उनके सम्मान में वृक्षारोपन का कार्यक्रम बड़ी तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है.'
PM Modi ने किया पेरिस ओलंपिक का जिक्र
इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने ओलंपिक का जिक्र करते हुए कहा कि 'टोक्यो ओलंपिक के दौरान भारत के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करके सभी देशवासियों का दिल जीता था. टोक्यो ओलंपिक के पश्चात ही भारत के खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक को लेकर तैयारी करने में पूरी तरह से जुट गए थे. सारे खिलाड़ियों को जोड़ लें तो लगभग 900 अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में ये भाग ले चुके हैं.'
'2024 का लोकसभा चुनाव दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव'
इस क्रर्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज भारतवासियों का धन्यवाद करता हूं. उन्होंने हमारे संविधान और भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को लेकर अटूट भरोसा जताया है. 2024 का भारतीय लोकसभा चुनाव विश्व भर में सबसे बड़ा चुनाव था. विश्व के किसी भी देश में आज तक इतना बड़ा चुनाव नहीं हुआ है. इस चुनाव में 65 करोड़ लोगों ने मतदान किया. मैं इससे जुड़े सभी लोगों को बधाई देता हूं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Mann ki Baat में PM Modi ने की मां से जुड़ी अपील, मानसून, ओलंपिक से लेकर चुनाव तक का किया जिक्र