डीएनए हिंदीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आज से अपने गृह राज्य के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं. वह गुजरात को करीब 29,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे. इनमें दुनिया का पहला सीएनजी टर्मिनल (CNG Terminal) भी शामिल है. इसके अलावा वह 36वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत भी करेंगे. पीएम मोदी अपने दौरे पर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन और अहमदाबाद मेट्रो के अलावा एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. 

सूरत को मिलेगी 3400 करोड़ की सौगात 
पीएम मोदी सूरत में कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इनमें जल निकासी परियोजनाओं, ड्रीम सिटी, जल आपूर्ति, जैव विविधता पार्क समेत कई परियोजनाएं शामिल हैं.  पीएम मोदी डॉ. हेडगेवार ब्रिज से भीमराड-बमरोली ब्रिज तक 87 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में बन रहे बायोडायवर्सिटी पार्क की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा सूरत के विज्ञान केंद्र में खोज संग्रहालय का भी पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे. कई सड़क परियोजनाओं की भी उद्घाटन करेंगे.  

ये भी पढ़ेंः बैन के बाद अब PFI पर डिजिटल स्ट्राइक, संगठन और नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट किए बंद

भावनगर में सीएनजी टर्मिनल
पीएम मोदी आज भावनगर में 5200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. भावनगर में पीएम मोदी दुनिया के पहले सीएनसी टर्मिनल और ब्राउनफील्ड बंदरगाह की आधारशिला रखेंगे. इसे करीब 4 हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है. यह भावनगर को विकसित करने की दिशा में एक महत्वाकांक्षी मेगा परियोजना का हिस्सा है, जहां 45 लाख कंटेनर की क्षमता वाली एक लिक्विड और व्हाइट कार्गो टर्मिनल के साथ नौका सेवा टर्मिनल का भी विकास किया जाएगा. इस टर्मिनल को विकसित करने के लिए चैनल और पोर्ट बेसिन में दो लॉक गेटों का निर्माण किया जाएगा. सीएनजी परिवहन के लिए तट पर बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. इस परियोजना के चलते सालाना तौर पर भावनगर बंदरगाह की कार्गो क्षमता को 90 लाख मीट्रिक टन तक बढ़ जाएगी. 
  
ये है पीएम मोदी का 29 सितंबर का प्रोग्राम:
 
सूरत 

- सुबह 11 बजे हवाई अड्डे से कार्यक्रम स्थल तक रोड शो.


- 11.30 बजे 3400 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण.

ये भी पढ़ेंः दिग्विजय सिंह लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव? आज कर सकते हैं नामांकन

भावनगर  

- 2 बजे कार्यक्रम स्थल तक रोड शो. 

- 5200 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे. 

- शाम 5 बजे अहमदाबाद के लिए प्रस्थान.
 
अहमदाबाद 

- शाम 7 बजे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल का उद्घाटन.

- 9 बजे जीएमडीसी मैदान में नवरात्रि महोत्सव में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ेंः क्या है दाऊदी बोहरा समुदाय की बहिष्कार प्रथा? सुप्रीम कोर्ट तक क्यों पहुंचा मामला?

पीएम का 30 सितंबर का कार्यक्रम 

अंबाजी 

- सुबह 10:30 गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे (गांधीनगर से कालूपुर रेलवे स्टेशन तक ट्रेन में यात्रा करेंगे).

- 11.30 बजे अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे (कालूपुर स्टेशन से दूरदर्शन केंद्र मेट्रो स्टेशन तक यात्रा करेंगे).

- दोपहर 12 बजे अहमदाबाद एजुकेशन सोसाइटी ग्राउंड में सार्वजनिक समारोह में अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के चरण- I का उद्घाटन करेंगे.

- शाम 5:45 बजे अंबाजी में 7200 करोड़ से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और लोगों को समर्पित करेंगे.

- शाम 7 बजे अंबाजी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे.

- शाम 7:45 बजे गब्बर तीर्थ में महाआरती में शामिल होंगे.

इनपुट - भाषा  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
pm narendra modi inaugurates worlds first cng terminal in gujrat today know its feature
Short Title
PM मोदी आज भावनगर में रखेंगे दुनिया के पहले CNG टर्मिनल की आधारशिला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फोटो क्रेडिट- Twitter/BJP)
Caption

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फोटो क्रेडिट- Twitter/BJP)

Date updated
Date published
Home Title

PM मोदी आज भावनगर में रखेंगे दुनिया के पहले CNG टर्मिनल की आधारशिला, जानिए क्या है खास?