डीएनए हिंदी: त्रिपुरा में कांग्रेस-मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPI M) गठबंधन पर जमकर निशाना साधा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि दोनों दल केरल में कुश्ती लड़ते हैं और त्रिपुरा में दोस्ती करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने क्षेत्रिय दल टिपरा मोथा पर हमला करते हुए कहा कि कई अन्य दल भी परोक्ष रूप से विपक्षी गठबंधन की मदद कर रहे हैं लेकिन उन्हें दिया गया हर वोट त्रिपुरा को कई साल पीछे ले जाएगा. 

प्रधानमंत्री मोदी गोमती जिले के राधाकिशोरपुर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कुशासन के पुराने खिलाड़ियों ने चंदा के लिए हाथ मिला लिए हैं. केरल में कुश्ती लड़ने वालों ने त्रिपुरा में दोस्ती की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'विपक्ष वोटों को बांटना चाहता है. कुछ छोटी वोट कटवा पार्टियां अपनी कीमत पाने की आस में चुनाव नतीजों का इंतजार कर रही हैं. खरीद-फरोख्त के सपने देखने वालों को अभी से ही घरों में बंद कर दो.'

यह भी पढ़ें: जेल में बंद अब्बास अंसारी के साथ रोज 4 घंटे रहती थी निकहत, रूम में मिली तो पुलिस ने किया अरेस्ट

कांग्रेस पर पीएम ने लगाया विभाजन का आरोप

नरेंद्र मोदी ने धलाई जिले के अंबासा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि वाम मोर्चा और कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने जनजातीय लोगों के बीच विभाजन पैदा किया, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ब्रू जनजाति सहित अन्य समुदायों की समस्याओं को सुलझाने के लिए काम किया. 

ये भी पढ़ें- VIDEO: पंजाब में खुलेआम स्कूल के बच्चों को बेची जा रही है शराब, कैमरे में LIVE कैद हुई घटना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'BJP देशभर में जनजातीय समुदायों के उत्थान के लिए काम कर रही है. हमने मिजोरम से विस्थापित हुए 37,000 से अधिक ब्रू लोगों का त्रिपुरा में पुनर्वास किया है. हमारी सरकार ने उच्च शिक्षा में आदिवासी भाषा ‘कोकबोरोक’ को शामिल किया है.'

कोविड पर क्या बोले पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्रीय बजट में केंद्र की भाजपा सरकार ने आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए एक लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. ​​कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'एक वाम शासित राज्य में, बहुत से लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हुए और उनकी मौत हो गई, लेकिन त्रिपुरा सुरक्षित था, क्योंकि भाजपा ने लोगों के जीवन की रक्षा के लिए काम किया.'

कांग्रेस की दोधारी तलवार से रहें सावधान

नरेंद्र मोदी ने लोगों से पूर्वोत्तर राज्य के विकास को जारी रखने के लिए डबल इंजन की सरकार को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस और वाम दल की दोधारी तलवार से सावधान रहें, वे लोगों को लाभ पहुंचाने वाली सभी योजनाओं को रोकना चाहते हैं.' कांग्रेस और वाम दल केवल लोगों को धोखा देना जानते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों को उनके वर्षों के कुशासन का खामियाजा भुगतना पड़ा है. 

'CPI (M) और कांग्रेस चाहते हैं गरीब रहें गरीब'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'दोनों पार्टियां चाहती हैं कि गरीब, गरीब ही रहें. इन दलों ने कभी भी गरीबों के दर्द को नहीं समझा. राज्य में तीन लाख परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनाए गए, जिससे 12 लाख लोग लाभान्वित हुए, जबकि पांच लाख गरीब लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभार्थी बनाया गया और चार लाख घरों में शौचालयों का निर्माण किया गया.'

ये भी पढ़ें- सेक्स फॉर जॉब: IAS जितेंद्र नारायण की करतूतें चार्जशीट में हुईं दर्ज, अब अदालत करेगी फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा CPI (M) के कार्यकर्ता पुलिस थानों को नियंत्रित किया करते थे, जबकि भाजपा ने राज्य में कानून का शासन स्थापित किया. बीजेपी ने त्रिपुरा को भय के माहौल और चंदे की संस्कृति से मुक्त कर दिया है. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
PM Narendra Modi hits out at Left Congress alliance in poll bound Tripura
Short Title
लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन पर क्यों पीएम नरेंद्र मोदी ने कसा तंज, समझिए वजह
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credit @BJP/twitter)
Caption

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credit @BJP/twitter)

Date updated
Date published
Home Title

'केरल में कुश्ती-त्रिपुरा में दोस्ती,' लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन पर क्यों पीएम नरेंद्र मोदी ने कसा तंज, समझिए वजह