डीएनए हिंदी: संसद का बजट सत्र बुधवार से शुरू हो गया है. सत्र के पहले दिन संसद पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए संसद में हंगामा करने वाले नेताओं को जमकर नसीहत दी अपने संबोधन की शुरुआत 'राम-राम' से करने वाले पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों का स्वभाव आदतन हुड़दंग करने का बन गया है, ऐसे में संसद के इस आखिरी सत्र में ऐशे लोग आत्म निरीक्षण जरूर करें कि पिछले 10 साल में उन्होंने क्या किया. पीएम मोदी ने यह नारी शक्ति के साक्षात्कार का पर्व है क्योंकि राष्ट्रपति संसद के संयुक्त सत्र में अभिभाषण देंगी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी.

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि हुड़दंग, नकारात्मकता और शरारतपूर्ण व्यवहार करने वालों को लोकतंत्र प्रेमी याद नहीं रखेंगे और उनके लिए यह बजट सत्र पश्चाताप का भी अवसर है. अपने संबोधन की शुरुआत और समापन प्रधानमंत्री ने 'राम-राम' से की. उन्होंने कहा कि जब चुनाव का समय निकट होता है तो आम तौर पर पूर्ण बजट नहीं रखा जाता है. उन्होंने विश्वास जताया कि नई सरकार बनने के बाद उनके नेतृत्व में सरकार पूर्ण बजट लेकर आएगी. आगामी संसदीय चुनावों से पहले यह वर्तमान लोकसभा का आखिरी सत्र है.

यह भी पढ़ें- UP के 5 हजार लोगों को इजरायल में मिली नौकरी, मिलेगी लाखों की सैलरी 

'नारी शक्ति के साक्षात्कार का पर्व'
इस सत्र की शुरुआत संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक से होगी, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संबोधित करेंगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि नए संसद भवन में जो पहला सत्र हुआ था उसके आखिर में नारी शक्ति वंदन विधेयक पारित हुआ और उसके बाद 26 जनवरी को भी देश ने कर्तव्य पथ पर नारी शक्ति के सामर्थ्य, शौर्य और संकल्पशक्ति को अनुभव किया. उन्होंने कहा कि आज बजट सत्र आरंभ हो रहा है जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मार्गदर्शन मिलेगा और गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा अंतरिम बजट पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक प्रकार से यह नारी शक्ति के साक्षात्कार का पर्व है. 

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते 10 वर्षों में जिसको जो रास्ता सूझा, उस आधार पर सबने संसद में अपना-अपना कार्य किया. उन्होंने कहा, 'मैं इतना जरूर कहूंगा कि जिनका आदतन हुड़दंग करने का स्वभाव बन गया है, जो आदतन लोकतांत्रिक मूल्यों का चीरहरण करते हैं, ऐसे सभी सांसद आज जब आखिरी सत्र में मिल रहे हैं तो यह आत्मनिरीक्षण जरूर करें कि 10 साल में उन्होंने जो किया, वह उनके संसदीय क्षेत्र में भी किसी को याद नहीं होगा कि उन्होंने इतना हुड़दंग मचाया.'

यह भी पढ़ें- हाई कोर्ट का आदेश, हिंदू नहीं हैं तो इस मंदिर में न जाएं, ये टूरिस्ट प्लेस नहीं 

मोदी ने कहा कि जिन्होंने उत्तम विचारों से सदन को लाभान्वित किया होगा, उनको बहुत बड़ा वर्ग आज भी याद करता होगा. उन्होंने कहा, 'आने वाले दिनों में भी जब सदन की चर्चाएं कोई देखेगा, तो उनका एक एक शब्द इतिहास की तारीख बनकर उजागर होगा.' वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी. नई सरकार कार्यभार संभालने के बाद पूर्ण बजट पेश करेगी. इस सत्र का समापन 9 फरवरी को होना प्रस्तावित है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pm narendra modi hits out at opposition mps over ruckus in parliament budget session 2024
Short Title
बजट सत्र से पहले विपक्षियों पर क्या बोले PM मोदी, पढ़ें क्या कहा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Narendra Modi (File Photo)
Caption

PM Narendra Modi (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

बजट सत्र: संसद में हंगामा करने वालों को PM मोदी ने दी नसीहत

Word Count
555
Author Type
Author