डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेंगलुरु में चल रहे G-20 डिजिटल अर्थव्यवस्था की बैठक को वर्चुअली संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान आर्टिफिशियल एजेंसी (AI)से लेकर जनधन खाते तक की बात की. उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन से कैसे वित्तीय लेनदेन में क्रांति आई है. आइए आपको बताते हैं कि G- 20 डिजिटल इकोनामी मंत्रियों की बैठक में पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा है...
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में 850 मिलियन से अधिक इंटरनेट उपयोगकर्ता दुनिया की सबसे सस्ती डाटा लागत का आनंद उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 45% ज्यादा वैश्विक रियल टाइम भुगतान भारत में होता है. डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ सीधा पहुंचा, जिसमें 33 अरब डॉलर से ज्यादा की बचत हुई है.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी-शी जिनपिंग की मुलाकात से पहले भारत और चीन के बीच मेजर जनरल स्तर की वार्ता, क्या है वजह
मोबाइल फोन ने वित्तीय लेनदेन में लाई क्रांति
पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि जनधन खाते, आधार और मोबाइल फोन ने वित्तीय लेनदेन में क्रांति ला दी है. उन्होंने कहा कि हमने शासन की ओर अधिक कुशल, समावेशी और पारदर्शी बनाने के लिए तकनीक का फायदा उठाया है. इसके साथ उन्होंने कहा कि प्राचीन परंपराओं से लेकर नई टेक्नोलॉजी तक भारत में हर किसी के लिए कुछ ना कुछ किया है. पीएम ने कहा कि भारत में अनेक धर्म और अनेक संस्कृतियों को मानने वाले लोग रहते हैं. जिसके कारण भारत समाधान के लिए एक आदर्श परीक्षण प्रयोगशाला है.
इसे भी पढ़ें- मणिपुर में संभलने लगे हालत, सीएम बीरेन सिंह ने आर्मी को कहा शुक्रिया
AI को लेकर बताया सरकार का प्लान
पीएम मोदी ने कहा कि हम एआई-संचालित भाषा अनुवाद मंच 'भाषिणी' का निर्माण कर रहे हैं. यह भारत की सभी विविध भाषाओं में डिजिटल समावेशन का समर्थन करेगा. भारत का डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा वैश्विक चुनौतियों के लिए स्केलेबल, सुरक्षित और समावेशी समाधान प्रदान करता है. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि देश में अब सरकारी सहायता का लाभ सीधा बैंक खाते में ट्रांसफर करने पर भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगी है.
VIDEO | “Today, India has over 850 million internet users enjoying some of the cheapest data costs in the world,” says PM Modi in his virtual address at the G20 Digital Economy Ministers' meeting in Bengaluru. pic.twitter.com/cP8pPp3sLj
— Press Trust of India (@PTI_News) August 19, 2023
जनधन खातों की संख्या हुई 50 करोड़ के पार
पीएम मोदी ने जनधन खातों की संख्या 50 करोड़ के पार होने पर इसकी सराहना की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'यह देखकर खुशी हुई कि इनमें से आधे से अधिक खाते महिलाओं के हैं.' केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा था कि देश में जनधन खातों की कुल संख्या 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है, जिनमें से 56 प्रतिशत खाते महिलाओं के हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
AI से लेकर डिजिटल भुगतान तक, G20 डिजिटल इकोनॉमी बैठक में पीएम मोदी ने कही ये बातें