डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के विदेशी दौरे अक्सर चर्चा का विषय रहते हैं. विपक्षी दल इन दौरों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर तीखे तंज भी कसते रहते हैं. साथ ही इनमें होने वाले खर्च को लेकर भी सवाल उठाया जाता है. सरकार ने शुक्रवार को राज्य सभा (Rajya Sabha) में पिछले 5 साल के दौरान प्रधानमंत्री के विदेशी दौरों पर किए गए खर्च का ब्योरा पेश किया. विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन (V Muraleedharan) ने राज्य सभा को बताया कि सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के विदेशी दौरे पर लगभग 25 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. हालांकि उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि इन विदेशी दौरों से भारत को अपनी वैश्विक साझीदारों के साथ रिश्ते मजबूत करने में मदद मिलती है. साथ ही इंटरनेशनल इश्यूज पर देश का ग्लोबल एजेंडा भी आकार लेता है.

पढ़ें- Passport Rating 2022: भारतीय पासपोर्ट को मिली ये रैंकिंग, UAE Passport पहुंचा पहले पायदान पर

किस दौरे पर कितना खर्च

मुरलीधरन ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के हालिया G20 समिट के लिए इंडोनेशिया जाने पर सरकार ने 32,09,760 रुपये खर्च किए थे, जबकि इससे पहले 26 से 28 सितंबर के बीच पीएम के जापान जाने के दौरान 23,86,536 रुपये का खर्च आया था. प्रधानमंत्री ने इस साल की शुरुआत में यूरोप का दौरा किया था. मुरलीधरन ने ऊपरी सदन को बताया कि उस दौरे पर 2,15,61,304 रुपये का खर्च किया गया था, जबकि साल 2019 में 21 से 28 सितंबर के बीच प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका दौरे पर 23,27,09,000 रुपये का खर्च आया था. 

पढ़ें- Himachal Pradesh में कांग्रेस के लिए बहुमत पाने से भी ज्यादा भारी बना सीएम चुनना, अब हाई कमान करेगा फैसला

माकपा सांसद ने मांगा था खर्च का ब्योरा

प्रधानमंत्री मोदी के विदेशी दौरों पर आने वाले खर्च का ब्योरा माकपा सांसद एलामारम करीम (Elamaram Kareem) ने मांगा था. मुरलीधरन ने इसका जवाब देने के साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री के विदेशी दौरे राष्ट्रहित के हिसाब से बेहद अहम हैं, जो विदेश नीति से जुड़े ऑब्जेक्टिव्स को लागू करने में मदद करते हैं. उन्होंने कहा, इन दौरों से हमारे विदेशी साझीदारों को जलवायु परिवर्तन, सीमापार अपराध, आतंकवाद, साइबर सिक्योरिटी समेत तमाम क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर भारतीय रुख को समझने में मदद मिलती है. साथ ही इनसे दूसरे देशों के साथ नजदीकी संबंधों में मजबूती लाने और क्षेत्रीय व वैश्विक स्तर पर भारत का हस्तक्षेप बढ़ाने में भी मदद मिल रही है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
PM Narendra Modi foreign visits cost in last 5 years Government give details in Rajya Sabha
Short Title
PM Modi के विदेशी दौरों पर 5 साल में आया कितना खर्च?, सरकार ने दिया जवाब
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Modi and UK PM Rishu Sunak
Caption

PM Modi के विदेशी दौरों को लेकर विपक्ष की तरफ से सवाल उठते रहे हैं. (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

PM Modi के विदेशी दौरों पर 5 साल में आया कितना खर्च?, सरकार ने दिया जवाब