डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को राजधानी दिल्ली में 3,024 EWS आवासों का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कुछ लाभार्थियों को उनके घरों की चाबियां भी सौंपीं. गरीबों को आवास (EWS Flats) सौंपने के साथ ही पीएम मोदी ने सियासी तीर भी जमकर चलाए. उनके परोक्ष निशाने पर थी आम आदमी पार्टी (AAP) और उसके मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal). मोदी ने बिना नाम लिए ही कहा कि वह चाहते तो किए गए कामों के लिए खूब सारे विज्ञापन छपवाकर अपनी फोटो चमका लेते लेकिन वह आम लोगों की जिंदगी में बदलाव लाने का काम कर रहे हैं. पीएम मोदी ने इशारों ही इशारों में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार की ओर से दिए जा रहे विज्ञापनों को लेकर उनकी आलोचना की.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए लेकिन प्रचार-प्रसार के लिए विज्ञापनों का सहारा नहीं लिया. मोदी ने साथ ही यह भी कहा कि उनकी सरकार लोगों की जिंदगी में बदलाव लाने में यकीन रखती है. पीएम मोदी ने राजधानी के झुग्‍गी-झोपड़ी वासियों के पुनर्वास के लिए राजधानी दिल्ली के कालकाजी इलाके में 'इन सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना' के तहत बनाए गए 3,024 ईडब्ल्यूएस आवासों का उद्घाटन किया.

यह भी पढ़ें- Ram Rahim के डेरे में गए थे AAP के मंत्री, विवाद बढ़ने के बाद देनी पड़ी सफाई

पीएम मोदी ने कहा- हम विज्ञापन देते तो अखबार भर जाते
लोगों के बैंक खाता खोलने, अलग-अलग केंद्रीय योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंचाने, मुद्रा, स्वनिधि और गरीब कल्याण सहित कुछ अन्य योजनाओं से लोगों को मिलने वाली सहूलियतों और लाभों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'ये जितनी चीजें मैंने गिनाई ना...आप बताइए मुझे कितने रुपयों का विज्ञापन देना चाहिए था. कितने अखबार विज्ञापन से भर जाते. मेरी फोटो चमकती. इतना सारा काम अभी जो मैं गिना रहा हूं, अभी तो बहुत कम गिना रहा हूं. समय बहुत ज्यादा चला जाएगा, क्योंकि हम आपकी जिंदगी में बदलाव लाने के लिए जीते हैं.' 

मोदी ने कहा कि बहुत ही जल्द यहां रह रहे दूसरे परिवारों को भी 'गृह प्रवेश' का मौका मिलेगा. उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में भारत सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास दिल्ली को 'आदर्श शहर' बनाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली जैसे बड़े शहरों में जो विकास दिखता है, उनकी नींव में गरीबों का पसीना है लेकिन दुर्भाग्य है कि वही लोग बदहाल जिंदगी जीने को मजबूर होते रहे हैं.

यह भी पढ़ें- ED के नोटिस पर हेमंत सोरेन का बड़ा आरोप, आदिवासी कार्ड खेलकर बताया अपने खिलाफ साजिश 

सभी के लिए घर उपलब्ध कराने के प्रधानमंत्री मोदी के सपने को साकार करने के लिए, दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा 376 झुग्गी झोपड़ी क्‍लस्‍टरों में झुग्गी की जगह पर फ्लैट बनाए जा रहे हैं. इस पुनर्वास परियोजना का उद्देश्य झुग्गी-झोपड़ी क्‍लस्‍टरों में रहने वालों को उचित सुख-साधनों और सुविधाओं से लैस बेहतर और स्वस्थ वातावरण प्रदान करना है. डीडीए ने दिल्ली के कालकाजी एक्सटेंशन, जेलरवाला बाग और कठपुतली कॉलोनी में ऐसी तीन परियोजनाएं शुरू की हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pm narendra modi ews flats kalkaji delhi hits arvind kejriwal for ads
Short Title
EWS Flats: पीएम मोदी का केजरीवाल पर तंज- 'विज्ञापन पर मैं भी चमका सकता था फोटो
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पीएम मोदी ने लाभार्थियों को सौंपे EWS फ्लैट
Caption

पीएम मोदी ने लाभार्थियों को सौंपे EWS फ्लैट

Date updated
Date published
Home Title

पीएम मोदी का केजरीवाल पर तंज- 'विज्ञापन पर मैं भी चमका सकता था अपना फोटो लेकिन...'