प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार रेखा पात्रा फोन पर बात की. रेखा पात्रा से बातकर पीएम मोदी ने उन्हें 'शक्ति स्वरूपा' कहा है. पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 का जिक्र कहा कि मुझे इस बात की जानकारी है कि आप बंगाल की विपरीत परिस्थितियों में प्रचार कर रही हैं. पीएम मोदी ने रेखा पात्रा से हालचाल भी जाना. ऐसे में आइए जानते हैं कि रेखा पात्रा कौन हैं.
संदेशखाली हाल में ही टीएमसी नेता के जुल्म और महिलाओं के साथ यौन शोषण को लेकर चर्चा में आया. यहां की कई महिलाओं ने एक महीने से ज्यादा समय तक टीएमसी नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन किया.कहा जा रहा है कि रेखा पात्रा ने ही सबसे पहले संदेशखाली की महिलाओं की आवाज उठाई थी. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री जब संदेशखाली की पीड़िताओं से मिले थे तो उनमें रेखा भी शामिल थीं.
ये भी पढ़ें- 'पार्टी यूं ही चालेगी?', जेल से ही CM केजरीवाल का एक और 'आदेश', जानिए अब क्या कहा
पीएम मोदी ने रेखा पात्रा से किए ऐसे सवाल
पीएम मोदी ने रेखा पात्रा से कहा कि आप बड़ा दायित्व निभाने जा रही हैं. जिसके जवाब में रेखा ने कहा कि लगता है कि राम जी का हाथ मेरे सिर पर है. पीएम मोदी से बातचीत के दौरान रेखा ने कहा कि संदेशखालियों के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. हम वोट दे सकेंगे. आपका बहुत धन्यवाद कि आप हमारे साथ आए. इसके साथ पीएम ने कहा कि आपकी बात चुनाव आयोग तक पहुंचेगी. इलेक्शन कमीशन आपकी पीड़ा समझेगा कि आपने 2011 से वोट नहीं दिया है. ऐसा लग रहा है कि आपको उम्मीदवार बनाकर हमने बड़ा काम किया है. आप जरूर दिल्ली पहुंचोगे और चुनाव जीतोगे. हमारी लड़ाई पूरे बंगाल के सम्मान के लिए है. पश्चिम बंगाल की सरकार हमारी योजनाओं का नाम बदल देती है और उसे लागू भी नहीं होने देती. पीएम मोदी ने इस बीच रेखा पात्रा को 'शक्ति स्वरूपा' भी कहा.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
कौन हैं रेखा पात्रा, जिनसे पीएम मोदी ने फोन पर बातकर कहा 'शक्ति स्वरूपा'