डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) देशभर में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसी क्रम में बीजेपी की तमिलनाडु इकाई ने बड़ा ऐलान किया है. पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितंबर को पैदा होने वाले बच्चों को गिफ्ट के तौरे पर सोने के सिक्के दिए जाएंगे. तमिलनाडु के अलावा बीजेपी की राष्ट्रीय इकाई ने भी ऐलान किया है कि पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर देशभर में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा.

बीजेपी की तमिलनाडु इकाई ने आरएसआरएम अस्पताल चेन्नई को इसके लिए चुना है. इस अस्पताल में प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर को जन्म लेने वाले सभी बच्चों को एक सोने का सिक्का उपहार में दिया जाएगा. नवजातों को दिए जाने वाले हर सिक्के का वजन 2 ग्राम होगा. आपको बता दें कि अपने जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुनो नेशनल पार्क जाएंगे जहां नामीबिया से लाए गए चीतों को उनके बाड़े में छोड़ा जाएगा.

यह भी पढ़ें- SCO Summit में क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी? जानिए 5 बड़ी बातें

10 से 15 नवजातों को दिए जा सकते हैं सोने के सिक्के
केंद्रीय सूचना और प्रसारण और मत्स्य पालन राज्य मंत्री एल. मुरुगन ने मीडियाकर्मियों से कहा कि सोने का सिक्का प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पैदा हुए बच्चों के लिए एक मुफ्त उपहार नहीं बल्कि दुनिया में उनके आने पर स्वागत के लिए दिया जाएगा. बीजेपी की तमिलनाडु इकाई 17 सितंबर को आरएसआरएम अस्पताल में 10 से 15 शिशुओं के जन्म की उम्मीद कर रही है.

यह भी पढ़ें- 8 साल में पीएम मोदी ने लिए ये 8 बड़े फैसले, जानें आम जनता पर क्या पड़ा असर

पार्टी चेन्नई में 720 किलो मछली भी बांटेगी. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72वां जन्मदिन है, इसलिए 720 किलो मछली बांटी जाएगी. मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, कोलाथुर के विधानसभा क्षेत्र में भी मछली बांटी जाएगी. पार्टी की राष्ट्रीय यूनिट ने कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन पर रक्तदान शिविर सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है. हालांकि, पार्टी ने कहा है कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन समारोह पर कोई केक काटने का कार्यक्रम या हवन नहीं होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pm narendra modi birthday bjp tamilnadu unit to distribute gold coins to new born babies
Short Title
PM Narendra Modi के जन्मदिन पर मिलेंगे सोने के सिक्के, जानिए कहां और कैसे
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
17 सितंबर को है पीएम मोदी का जन्मदिन
Caption

17 सितंबर को है पीएम मोदी का जन्मदिन

Date updated
Date published
Home Title

PM Narendra Modi के जन्मदिन पर मिलेंगे सोने के सिक्के, जानिए कहां और कैसे