डीएनए हिंदीः Agniveer First Batch: देश की सेना के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. देश के अलग-अलग केंद्रों पर चल रहे अग्निवीरों के पहले बैच (Agniveer First Batch) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. दिसंबर माह में इन युवाओं की ट्रेनिंग शुरू हुई थी. बता दें कि सेना में नए जवानों की भर्ती के लिए पिछले साल जून में अग्निपथ स्कीम शुरू की गई थी.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi and Defence Minister Rajnath Singh interact with Agniveers.
— ANI (@ANI) January 16, 2023
(Source: PMO) pic.twitter.com/SmCKyzSbjW
कई बैच की हो रही ट्रेनिंग
देश के अलग-अलग स्थानों पर अग्निवीरों की ट्रेनिंग हो रही है. इसमें पहली बैच जम्मू-कश्मीर से चुना गया है. बता दें कि इन अग्निवीरों ने बीते साल 26 दिसंबर को ट्रेनिंग के लिए आर्मी ज्वॉइन की थी. अग्निवीर बनने के लिए इन युवाओं को फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद चुना गया था. अब इनकी ट्रेनिंग खत्म होने को हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
PM मोदी ने अग्निवीरों के पहले बैच को किया संबोधित, 40 हजार जवानों को दिया यह मंत्र