प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. पीएम बीजेपी के अलावा एनडीए उम्मीदवारों के लिए भी प्रचार कर रहे हैं. पीएम मोदी 4 दिनों में छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार करेंगे. सोमवार को पीएम छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में भानपुरी के आमाबाल में एक रैली को संबोधित करेंगे. नक्सल प्रभावित क्षेत्र से पीएम बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगेंगे.
पीलीभीत में पीएम की जनसभा
यूपी के पीलीभीत में वह मंगलवार कांग्रेस से बीजेपी में आए जितिन प्रसाद के लिए भी पीएम मोदी (PM Modi) चुनाव प्रचार करने वाले हैं. पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट काटकर प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है. कुछ साल पहले तक वह राहुल गांधी के सबसे करीबी लोगों में शुमार किए जाते थे. इसके अलावा, पीएम राजस्थान, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में भी चुनाव प्रचार करने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: '10 साल से नहीं मिली सफलता, ले लीजिए एक ब्रेक', प्रशांत किशोर ने किसको दी ये सलाह
महाराष्ट्र और तमिलनाडु में पीएम की रैलियां
पीएम महाराष्ट्र में बीजेपी ने चंद्रपुर लोकसभा सीट से राज्य के वन, संस्कृति और मत्स्य पालन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के पक्ष में लोगों से वोट की अपील करेंगे. दक्षिण भारत के राज्यों पर बीजेपी का पूरा फोकस है. बुधवार (10 अप्रैल) को सुबह साढ़े 10 बजे पीएम वेल्लौर में जनसभा करेंगे. उसके दोपहर में तमुलनाडु के मेट्टुपलायम में पीएम की सभा है.
यह भी पढे़ं: नीतीश कुमार ने छुए PM मोदी के पैर, तेजस्वी यादव बोले, ये क्या हो गया? हमें बहुत बुरा लगा
उत्तराखंड में भी पीएम का रोड शो
बुधवार को शाम छह बजे रामटेक में पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां के बाद पीएम मोदी 11 अप्रैल को उत्तराखंड पहुंचेंगे. उत्तराखंड के ऋषिकेश में पीएम की जनसभा और रोड शो है. उसी दिन राजस्थान के करौली-धौलपुर में भी एक बड़ी रैली को पीएम सबोधित करने वाले हैं. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होने वाला है और पीएम समेत बीजेपी के तमाज दिग्गज नेता धुआंधार चुनाव प्रचार में जुट गए हैं.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
PM की ताबड़तोड़ रैलियां, 4 दिन में 7 रैली कर BJP के लिए मांगेंगे वोट