डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे हमेशा से चर्चा में रहे हैं. अब केंद्र सरकार ने संसद में बताया है कि 2019 में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी ने 21 बार विदेश यात्राएं की हैं. गुरुवार को केंद्र सरकार की ओर से जानकारी दी गई इन यात्राओं पर कुल 22.76 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च हुआ है. यानी हर दौरे पर औसतन एक करोड़ रुपये का खर्च आया है. प्रधानमंत्री की तुलना में भारत के राष्ट्रपति ने 2019 से अब तक सिर्फ 8 विदेश यात्राएं ही की हैं.

विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को इस बारे में पूरी जानकारी दी. उन्होंने अपने जवाब में कहा कि राष्ट्रपति ने 2019 से विदेशों की आठ यात्राएं कीं जिन पर 6.24 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च हुई. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने 2019 से राष्ट्रपति के दौरे के लिए 6,24,31,424 रुपये, प्रधानमंत्री के दौरे के लिए 22,76,76,934 रुपये और विदेश मंत्री के दौरे के लिए 20,87,01,475 रुपये की राशि खर्च की है.

यह भी पढ़ें- आम आदमी पार्टी ने शराब घोटाले के पैसे से लड़ा था ये चुनाव, जानिए ED की चार्जशीट में क्या है 

किस-किस देश में गए पीएम मोदी?
मुरलीधरन ने कहा कि 2019 से राष्ट्रपति ने आठ विदेश यात्राएं कीं, वहीं प्रधानमंत्री ने 21 और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 86 विदेश यात्राएं कीं. 2019 के बाद से, प्रधानमंत्री मोदी ने तीन बार जापान, दो बार अमेरिका और एक बार संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा की. राष्ट्रपति की आठ यात्राओं में से सात यात्रा रामनाथ कोविंद ने की थी जबकि वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पिछले सितंबर में ब्रिटेन का दौरा किया था.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश सरकार ने बदला भोपाल के गांव का नाम, जानिए हिंदुत्व से क्यों जोड़ रहे इसे लोग

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने 2014 से 2019 के कार्यकाल में लगभग 93 विदेश यात्राएं की थीं. इन यात्राओं पर 2021 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. वहीं, यूपीए 1 की सरकार में प्रधानमंत्री रहे डॉ. मनमोहन सिंह ने कुल 50 विदेश दौरे किए थे जिन पर कुल 1350 करोड़ रुपये का खर्चा आया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pm narendra modi 21 foriegn visits since 2019 more than 22 crore spent
Short Title
2019 से अब तक 21 बार विदेश गए पीएम नरेंद्र मोदी, जानिए कितने करोड़ रुपये हो गए ख
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Narendra Modi
Caption

Narendra Modi

Date updated
Date published
Home Title

2019 से अब तक 21 बार विदेश गए पीएम नरेंद्र मोदी, जानिए कितने करोड़ रुपये हो गए खर्च