डीएनए हिंदी: फेक न्यूज (Fake News) के जरिए दंगे और अस्थिरता का माहौल बनता है. गलत जानकारी लोगों की विचारधारा को भी दूषित करने का काम करती रही है और यही चिंता अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को भी सताने लगी हैं. हरियाणा के सूरजकुंड में आयोजित राज्यों के गृहमंत्रियों के साथ बैठक में भी फेक न्यूज का मुद्दा उठाया है और गृहमंत्रियों को इससे लड़ने का मंत्र दिया है. 

दरअसल, चिंतन शिविर में संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने फेक न्यूज पर चिंता जाहिर की और कहा कि कोई भी छोटी सी गलती या फेक न्यूज बड़ा बवाल खड़ा कर सकती है. इसलिए यह जरूरी है कि कोई भी मैसेज फॉरवर्ड करने से पहले उसके फैक्ट चेक जरूर किए जाएं. उन्होंने लोगों से फेक न्यूज को शेयर नहीं करने की भी अपील की है जिससे लोगों सामाजिक तौर पर कोई अस्थिरता का माहौल ने फैले. 

51 की उम्र में भी कैसे 30 के दिखते हैं एलन मस्क? खुद बताया 'चमत्कारी' दवा का नाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया की ताकत बहुत अच्छे से जानते हैं. पीएम मोदी ने इस मुद्दे पर कहा, "सोशल मीडिया की शक्ति को हमें कम आंकने की जरूरत नहीं है. एक छोटी सी फेक न्यूज पूरे देश में बड़ा बवाल खड़ा कर सकती है. हमें मालूम है कि आरक्षण की एक अफवाह फैल गई, फेक न्यूज चल दिया जिससे देश को काफी नुकसान झेलना पड़ा था. इसलिए लोगों को हमें एजुकेट (शिक्षित) करते रहना पड़ेगा कि कोई भी चीज आती है तो उसको फॉरवर्ड करने से पहले 10 बार सोचें, कोई भी चीज आती है तो उसे मानने से पहले वेरीफाई करें."

सोशल मीडिया पर होने वाले  टूल्स के उपयोग को लेकर पीएम ने कहा है कि सारे प्लेटफॉर्म पर वेरीफाई करने की व्यवस्था होती है. आपको फैक्ट चेक करने के लिए कुछ सोशल मीडिया पर चक्कर लगाने पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि फेक न्यूज की फैक्ट चेक जरूरी है. इसमें टेक्नोलॉजी की बड़ी भूमिका होती है. संदेशों को फॉरवर्ड करने से पहले उन्हें सत्यापित करने के लिए लोगों को तंत्र से अवगत कराया जाना चाहिए.

'अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर था 26/11 का हमला', UNSC की बैठक में बोले जयशंकर

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने आंतरिक सुरक्षा के लिए सभी राज्यों से एक साथ मिलकर काम करने पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि कानून एवं व्यवस्था का सीधा संबंध विकास से है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
PM Modi worried about trap fake news said something important about fact check
Short Title
फेक न्यूज के जंजाल से चिंतित PM मोदी, फैक्ट चेक को लेकर कही अहम बात
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Modi worried about trap fake news said something important about fact check
Date updated
Date published
Home Title

फेक न्यूज के जंजाल से चिंतित PM मोदी, फैक्ट चेक को लेकर कही अहम बात