डीएनए हिंदीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आज भारत के जी20 (G20) की अध्यक्षता के लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण करेंगे. विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि जी20 की अध्यक्षता भारत को अंतरराष्ट्रीय महत्व के महत्वपूर्ण मुद्दों पर वैश्विक एजेंडे में योगदान करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगी. बता दें कि भारत एक दिसंबर से इंडोनेशिया से जी20 की अध्यक्षता करेगा. G20 शिखर सम्मेलन 15-16 नवंबर को इंडोनेशिया के बाली में होगा. इसमें पीएम मोदी समेत शीर्ष नेता शामिल होंगे. 

जी-20 में कौन-कौन है शामिल
बता दें कि G20 यानी 20 देशों का समूह दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर सरकारी मंच है. इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं. G20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है, जो वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 85%, वैश्विक व्यापार का 75% से अधिक और विश्व की लगभग दो-तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करता है.

ये भी पढ़ेंः Manish Sisodia को असम की कोर्ट ने किया तलब, सीएम हिमंत ने किया है केस, जानिए पूरा मामला

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगा अनावरण
विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 8 नवंबर को शाम 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए भारत की G20 की अध्यक्षता के लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण करेंगे. G20 प्रेसीडेंसी के दौरान भारत देशभर में 32 विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित लगभग 200 बैठकें आयोजित करेगा. अगले साल होने वाला G20 शिखर सम्मेलन भारत द्वारा आयोजित होने वाला टॉप लेवल के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में से एक होगा.  

इनपुट-भाषा 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
pm modi to unveil the logo theme and website of India G20 Presidency on 8th November today
Short Title
भारत की G20 की अध्यक्षता के लोगो, थीम और वेबसाइट का आज अनावरण करेंगे PM मोदी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पीएम नरेंद्र मोदी
Caption

पीएम नरेंद्र मोदी  

Date updated
Date published
Home Title

भारत की G20 की अध्यक्षता के लोगो, थीम और वेबसाइट का आज अनावरण करेंगे PM मोदी