डीएनए हिंदी: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलने के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखे हमले किए थे. कुछ इसी तरह आज राज्य सभा में भी पीएम विपक्षी दलों पर बरस रहे हैं. पीएम ने अपनी कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया है कि कैसे वे गांव गरीब और किसानों की खुशहाली के लिए काम कर रहे हैं. पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के आरोपों को लेकर कहा कि वे जितना पत्थर उछालेंगे, उतना ही ज्यादा कमल खिलेगा.
प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में पिछले सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग आज विपक्ष में बैठे हैं. उन्होंने राज्यों के अधिकारों को घज्जियां उड़ा दीं. मैं कच्चा-चिट्ठा खोलना चाहता हूं. वो लोग कौन थी, जिन्होंने आर्टिकल 356 का दुरुपयोग किया? वे लोग कौन हैं, जिन्होंने यह किया और चुनी हुई सरकारों को गिरा दिया. एक प्रधानमंत्री ने आर्टिकल 356 का 50 पर प्रयोग किया. पीएम मोदी इस दौरान पूर्व पीएम इंदिरा गांधी पर हमलावर थे.
ऑपरेशन दोस्त क्या है? सीरिया और तुर्की के हर जख्म पर मरहम लगा रहा भारत
डिजिटलाइजेशन को दिया बढ़ावा
प्रधानमंत्री ने इस दौरान डिजिटल अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि डिजिटल दुनिया में आज हिंदुस्तान दुनिया का लीडर बना हुआ है. एक समय था, हम मोबाइल इंपोर्ट करते थे, आज मेरा देश मोबाइल एक्सपोर्ट कर रहा है. हर तकनीक को देश बहुत तेज गति से अपना रहा है, उसका विस्तार कर रहा है. हमने दवाइयां पहुंचाने का काम ड्रोन से हो रहा है, इसके लिए हमने पॉलिसी का बदलाव किया.
महिला सशक्तिकरण के लिए किया काम
पीएम मोदी ने इस दौरान महिला सशक्तिकरण का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं के विकास को हमारी सरकार ने प्राथमिकता दी. मुझे इस बात का गर्व है कि 11 करोड़ शौचालय बनाकर मैंने मेरी माताओं-बहनों को इज्जतघर दिया है. हमारी सरकार माताओं के सशक्तिकरण के लिए संवेदनशील है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने सैचुरेशन का रास्ता चुना अर्थात शत प्रतिशत लाभार्थी को लाभ पहुंचे. सरकार इस राह पर काम कर रही है. सैचुरेशन का मतलब होता भेदभाव की सारी गुंजाइश खत्म करना. यह तुष्टीकरण की आशंकाओं को खत्म कर देता है.
Puri में Turkey Syria Earthquake के पीड़ितों को Sand Art के जरिए भावुक श्रद्धांजलि
एक अकेला कितनों पर भारी
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूरा देश देख रहा है कि एक अकेला कितनों पर भारी पड़ रहा है. देश के जीता हूं, देश के लिए कुछ करने के लिए निकला हुआ हूं. पीएम मोदी ने दावा किया कि जो लोग उनके विरोध में बयानबाजी कर रहे हैं असल में वे अपनी कुंठा निकाल रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि देश को आधुनिक होना है, नए संकल्पों को सोचना है तो साइंस और टैक्नोलॉजी को नकार नहीं सकते। हम टुकड़ों में नहीं सोचते हैं. हम हर दिशा में काम कर रहे हैं. हमने स्पेस के क्षेत्र में प्राइवेट भागेदारी का सपना पूरा किया. मुझे खुशी है कि देश के नौजवान प्राइवेट सैटेलाइट छोड़ने का सपना देखते हैं, यह गर्व की बात है. यूनिकॉर्न की दुनिया में हम तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'जितना कीचड़ उछालोगे, उतना कमल खिलेगा' राज्यसभा में भी विपक्ष पर गरजे पीएम मोदी