डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हाई स्पीड इंटरनेट के लिए मशहूर 5G सर्विस की शुरुआत कर दी है. इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2022 में देश के कुछ चुनिंदा शहरों में 5G इंटरनेट सेवाएं लॉन्च की गई हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने 5G लॉन्चिंग को एक नए युग की शुरुआत कहा है. टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया तीनों 5G सर्विसेज के देशव्यापी विस्तार को लेकर जोर-शोर लगाने जा रही हैं. 

कैसे काम करेगा 5G नेटवर्क? 

अगर आप फोन या वाईफाई राउटर 5G इनेबल्ड है तो यह फीचर काम करेगा. 5G नेटवर्क इनेबल्ड फोन में जैसे आप 4जी सलेक्ट करते हैं, वैसे ही 5G का भी ऑप्शन आएगा. रिलायंस जियो की ओर से सामने आई जानकारी के मुताबिक 5G ग्राहकों को अपना सिम अपडेट कराना पड़ेगा. एयरटेल का दावा है कि उनका सिम पहले से 5G सर्विस के लिए इनेबल्ड है.

5G in India: किस तरह से आपकी जिंदगी बदल देगी यह नेक्स्ट जेन टेक्नोलॉजी?

किन शहरों में सबसे पहले शुरू हुआ 5G नेटवर्क?

5G सुविधाएं पहले 13 शहरों में शुरू हो रही हैं. इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु   चंडीगढ़, गुरुग्राम, हैदराबाद, लखनऊ, पुणे, गांधीनगर, अहमदाबाद और जामनगर शामिल हैं. टेलीकॉम कंपनियों ने वादा किया है कि 2023 दिसंबर तक 5G सेवाएं सभी प्रमुख जगहों पर शुरू हो जाएंगी.

क्या हो सकती हैं 5G नेटवर्क की कीमत?

जियो के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दावा किया है कि जियो सस्ती 5G सर्विस लेकर आएगा. दुनिया की तुलना में भारत में 5G सुविधाएं सस्ती होंगी. हालांकि 5G नेटवर्क का डेटा प्लान कितना होगा, इस पर कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यह 4जी से थोड़ा सा महंगा हो सकता है.

PM Modi Launch 5G: क्या हमें मोबाइल कंपनियां देंगी रियल 5G? जानिए SA और NSA 5G में क्या फर्क है

डेटा प्राइस पर क्या बोले पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में डेटा शुल्क को दुनिया भर में सबसे कम बताते हुए कहा कि वर्ष 2014 में एक जीबी डेटा के लिए 300 रुपये खर्च करने पड़ते थे. अब उसी डेटा का शुल्क 10 रुपये तक आ चुका है. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति औसतन 14 जीबी डेटा की मासिक खपत करता है जिस पर उसकी लागत 125-150 रुपये तक आती है.

5G लॉन्चिंग पर क्या बोले पीएम मोदी?

1
. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश दूरसंचार की 2जी   3जी एवं 4जी प्रौद्योगिकी के लिए दूसरे देशों पर निर्भर था लेकिन 5G सेवा के मामले में देश ने इतिहास रच दिया है. सरकार का 'डिजिटल इंडिया' का संकल्प चार स्तंभों- उपकरण की लागत, डिजिटल कनेक्टिविटी, डेटा लागत और डिजिटल-फर्स्ट दृष्टिकोण पर आधारित था. 

2.  पीएम मोदी ने कहा कि इस नजरिए की ही वजह से आज देश में मोबाइल फोन बनाने वाले संयंत्रों की संख्या 200 से अधिक हो चुकी है जबकि वर्ष 2014 में सिर्फ दो संयंत्र थे. 

3. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश अब करोड़ों रुपये मूल्य के मोबाइल फोन का निर्यात भी कर रहा है जबकि पहले उसे आयात करना पड़ता था.

4. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि अब डिजिटल पेमेंट में तेजी आई है.

5. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पांचवीं पीढ़ी की मोबाइल सेवा यानी 5G प्रौद्योगिकी की मदद से अत्यधिक तीव्र गति वाली इंटरनेट सुविधा मुहैया कराई जा सकेगी. इससे दूरदराज के इलाकों तक नई तरह की आर्थिक एवं सामाजिक सुविधाएं पहुंचाई जा सकेंगी. 

5G: प्रीमियम 700 मेगाहर्ट्ज बैंड की वजह से कैसे सबसे आगे रहेगा रिलायंस जियो, समझिए पूरा प्लान

5G सर्विसेज के लिए आगे आई कितनी कंपनियां?

रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया तीनों कंपनियां 5G नेटवर्क पर काम करेंगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि दिसबंर 2023 तक देशभर में 5G नेटवर्क की पहुंच होगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
PM Modi Launches 5G Services Cities Telecom companies price operating details
Short Title
5G Network देश में लॉन्च, किन शहरों में हुआ शुरू, कैसे करेगा काम, कितने का होगा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
5G नेटवर्क देशभर में जल्द होगा शुरू.
Caption

5G नेटवर्क देशभर में जल्द होगा शुरू.

Date updated
Date published
Home Title

5G Network देश में लॉन्च, किन शहरों में हुआ शुरू, कैसे करेगा काम, कितने का होगा रिचार्ज?