प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ‘बीमा सखी योजना’ सोमवार को लॉन्च की. इस योजना के तहत अगले तीन साल में 2 लाख महिला बीमा एजेंट नियुक्त किए जाएंगे. एलआईसी की ‘बीमा सखी योजना’ के तहत 18 से 70 वर्ष की आयु की 10वीं कक्षा पास महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बीमा एजेंट बनाया जाएगा. वित्तीय साक्षरता और बीमा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए इन महिलाओं को पहले 3 साल के लिए विशेष प्रशिक्षण और मानदेय दिया जाएगा.
बीमा सखी योजना के तहत महिला एजेंट को पहले साल 7,000 रुपये प्रति माह, दूसरे साल 6,000 रुपये और तीसरे साल 5,000 रुपये प्रति माह का मानदेय मिलेगा. इसके अलावा बीमा सखियों को कमीशन का लाभ भी मिलेगा.
LIC की योजना तीन साल में 2 लाख बीमा सखियों को नियुक्त करने की है. प्रशिक्षण पाने के बाद ये महिलाएं एलआईसी एजेंट के रूप में काम करेंगी. वहीं, ग्रेजुएट बीमा सखियों को एलआईसी में विकास अधिकारी की भूमिका के लिए अर्हता प्राप्त करने का अवसर मिलेगा.
हरियाणा में बनेगी ये यूनिवर्सिटी
पीएम मोदी ने हरियाणा के करनाल में महाराणा प्रताप बागवानी यूनिवर्सिटी मुख्य परिसर की आधारशिला भी रखी. मुख्य परिसर और छह क्षेत्रीय अनुसंधान स्टेशन 495 एकड़ में फैले हुए हैं, जिनकी स्थापना 700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से की जाएगी.
यूनिवर्सिटी में स्नातक और स्नातकोत्तर अध्ययन के लिए बागवानी का एक कॉलेज और 10 बागवानी विषयों पर केंद्रित पांच स्कूल होंगे. यह बागवानी प्रौद्योगिकियों के विकास के लिए फसल विविधीकरण और विश्वस्तरीय अनुसंधान की दिशा में काम करेगा.
(With PTI Inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक तस्वीर
PM मोदी ने 'बीमा सखी योजना' की लॉन्च, 2 लाख महिलाओं को मिलेगा लाभ, जानें इस स्कीम से कैसे जुड़ें