डीएनए हिंदी: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज नागपुर में ह्रदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि एक्सप्रेसवे के पहले चरण का उद्घाटन किया. इस एक्सप्रेसवे के पहले चरण की कुल लंबाई 520 किलोमीटर है, जो नागपुर को शिरडी से जोड़ता है. अभी तक नागपुर से मुबंई के सफर में लगभग 16 घंटे का समय लगता है. सड़कों के टूटे-फूटे होने की वजह से 20 घंटे भी लग जाते हैं. लेकिन अब इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से 7 घंटे में सफर पूरा हो जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर एक्सप्रेसवे के पहले चरण का शुभांरभ किया है. यह अहमदनगर के शिरडी मंदिर को जोड़ेगा. यह परियोजना उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुरू की थी. जब वह 2015 में मुख्यमंत्री थे. यह एक्सप्रेसवे भारत के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे में से एक है. सिर्फ नागपुर और मुंबई को ही नहीं, बल्कि यह महाराष्ट्र के 10 जिलों से होता हुआ गुजरेगा. यह एक्सप्रेसवे अन्य 14 जिलों के संपर्क को मजबूत करने में भी मदद करेगा. यह एक्सप्रेसवे विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तरी महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों के करीब 24 जिलों के विकास में मददगार साबित होगा.
यह भी पढ़ें- Bhupendra Patel दूसरी बार संभालेंगे गुजरात की कमान, जानिए उनके बारे में सबकुछ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट
We are committed to delivering on top quality infrastructure and the Mahamarg between Nagpur and Shirdi is an example of this effort. Inaugurated this modern road project and also drove on the Mahamarg. I am sure it will contribute to further economic progress of Maharashtra. pic.twitter.com/Conx6yBkmR
— Narendra Modi (@narendramodi) December 11, 2022
इस परियोजना को पूरा होने में अभी लगभग 2 साल और समय लगेगा. एक्सप्रेसवे के पहले चरण का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नागपुर पहुंचने पर स्वागत किया गया. उद्घाटन के मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडनवीस और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- RSS ने विस्तार के लिए बनाया मेगा प्लान! मोहन भागवत बोले- हर गांव में होनी चाहिए एक शाखा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
PM Modi ने समृद्धि एक्सप्रेसवे का किया उद्घाटन, मुंबई से नागपुर 7 घंटे में पूरा होगा सफर