डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं. आज शाम को 5.30 बजे पीएम मोदी अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर खादी उत्सव को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही वह साबरमती रिवरफ्रंट पर एलिस ब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच बने अटल फुट-ओवर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. इस ब्रिज का डिजाइन बेहद आकर्षक बताया जा रहा है. इसकी तस्वीरें शेयर करते हुए खुद पीएम मोदी ने कहा था - क्या यह बेहद भव्य नहीं लगता! जानिए क्या है इसमें खास और इसके बनने से क्या होगा शहर वासियों को फायदा-
Doesn’t the Atal Bridge look spectacular! pic.twitter.com/6ERwO2N9Wv
— Narendra Modi (@narendramodi) August 26, 2022
ये भी पढ़ेंः Supertech Towers: कुछ सेकंड में कैसे गिरा दी जाती हैं इमारतें, समझिए पूरा साइंस
क्या है अटल ब्रिज में खास
- 300 मीटर लंबे इस ब्रिज का डिजाइन बेहद आकर्षक है और इसे LED लाइट्स से सजाया गया है.
- यह ब्रिज साबरमती नदी पर एलिस ब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच बनाया गया है
- इसे 74 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है
- इसके जरिए पैदल यात्री और साइकिल सवार भी आसानी से इस ब्रिज का इस्तेमाल करते हुए साबरमती नदी को पार कर सकेंगे.
- बताया जा रहा है कि इससे अहमदाबाद के लोग बिना ट्रैफिक के बीचोबीच से रिवरफ्रंट का आनंद ले सकेंगे.
- इसे बनाने में 2,600 मीट्रिक टन स्टील पाइप्स का इस्तेमाल हुआ है. इसकी छत को रंगीन फैब्रिक से बनाया गया है. इसकी रेलिंग ग्लास और स्टेनलेस
ये भी पढ़ें- Sonali Phogat Death Case: गोवा पुलिस का बड़ा एक्शन, रेस्टोरेंट मालिक और ड्रग पेडलर गिरफ्तार, पढ़ें पूरा अपडेट
शादी उत्सव का भी होगा आय़ोजन
शाम 5.30 पीएम मोदी खादी उत्सव को संबोधित करेंगे. यह उत्सव भी साबरबती रिवरफ्रंट पर ही आयोजित होगा. प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार इस कार्यक्रम में गुजरात के अलग-अलग जिलों की 7,500 महिला खादी कलाकार भी शामिल होंगी. इसके अलावा रविवार को पीएम मोदी कच्छ के अंजार कस्बे में वीर बालक स्मारक का भी अनावरण करेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
PM Modi Gujarat Visit: आज पीएम मोदी करेंगे अटल पुल का उद्घाटन, Twitter पर शेयर की अद्भुत तस्वीरें