डीएनए हिंदीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आज यानी 12 सितंबर को ग्रेटर नोएडा में रहेंगे. वह इंडिया एक्सपो सेंटर (India Expo Centre) में चार दिन तक चलने वाले IDF World Dairy Summit-2022 का उद्घाटन करेंगे. यह 15 सितंबर तक चलेगा. यह कार्यक्रम करीब 50 साल बाद भारत में हो रहा है. कार्यक्रम में 50 देशों के करीब 1500 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है. इससे पहले इस तरह का पिछला सम्मेलन 1974 में आयोजित किया गया था. इसमें दुनिया के और भारतीय डेयरी से जुड़े लोग हिस्सा लेंगे. इसके अलावा कार्य़क्रम में उद्योग जगत के लीडर, विशेषज्ञ, किसान और नीति निर्माता भी हिस्सा लेंगे.  

भारत को होगा फायदा 
भारत की वैश्विक दूध में 23 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. भारत में सालाना करीब 210 मिलियन टन दूध का उत्पादन होता है और इससे 8 करोड़ डेयरी किसान सशक्त और आत्मनिर्भर हो रहे हैं. इस कार्यक्रम में डेयरी किसानों को दुनिया की सर्वोत्तम टेक्नोलॉजी, सिस्टम आदि के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा. बता दें कि एक्सपो सेंटर में कुल 11 हॉल हैं, जिसमें डेयरी उद्योग से जुड़े कई विश्वस्तरीय प्रदर्शनी भी लगाई गई हैं. अलग-अलग हॉल के नाम भी गायों की विभिन्न प्रजातियों के नाम पर रखे गए हैं. इनमें गीर, साहिवाल और मुर्रा आदि प्रमुख हैं. प्रधानमंत्री जिस हॉल में डेयरी उद्योग महाकुंभ को संबोधित करेंगे, उसका नाम गीर हॉल है. 

ये भी पढ़ेंः पंजाब में इस बार नहीं होगी पराली की समस्या? भगवंत मान सरकार करने जा रही है यह बड़ा काम

चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
प्रधानमंत्री की चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में पहले स्तर पर एसपीजी के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है. दूसरे स्तर पर एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) के कमांडो तैनात रहेंगे. तीसरे स्तर पर सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान होंगे. चौथे स्तर पर पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए सीआरपीसी के तहत धारा 144 लागू है. निजी ड्रोन नहीं उड़ाए जा सकते. एक्सपो सेंटर की सुरक्षा के लिए 10 आईपीएस, 15 अडिशनल एसीपी, 19 सीओ व 3 हजार के करीब पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, बुलंदशहर समेत कई अन्य जिलों से पुलिसकर्मी बुलाकर तैनात किए हैं.

क्या रहेगा कार्यक्रम
 
9:30 बजे सीएम योगी एक्सपो मार्ट पहुंचेंगे

10:30 बजे पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. 

10:30 बजे शुभारंभ के बाद प्रधानमंत्री का संबोधन

12:30 बजे पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल से रवाना होंगे

12:45 बजे से 1:15 बजे तक सीएम योगी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे

2:05 बजे सीएम योगी नोएडा के बस टर्मिनल सेक्टर 82 का निरीक्षण करने जाएंगे

2:35 बजे तक सीएम योगी ग्रेटर नोएडा वापस आएंगे

5:50 बजे सीएम योगी वापस एक्सपो मार्ट जाएंगे

6 बजे से 8 बजे तक केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में आज आएगा फैसला, वाराणसी में धारा-144 लागू, ऐसे हैं सुरक्षा के इंतजाम

रूट रहेगा डायवर्ट 

- नोएडा से एक्सप्रेसवे होकर ग्रेनो की ओर से जाने वाले वाहन रजनीगंधा चौक, सेक्टर-37 होकर गंतव्य तक पहुंचेंगे.

- वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए एक्सप्रेसवे पर आने वाले वाहनों को चिल्ला बॉर्डर से सेक्टर एक इंडियन आयल गोलचक्कर से रजनीगंधा, सेक्टर-37 होकर गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा.

- डीएनडी से एक्सप्रेसवे पर जाने वाले वाहनों को रजनीगंधा से सेक्टर-37 की तरफ भेजा जाएगा.

- एलिवेटेड रोड से एक्सप्रेसवे पर जाने वाले वाहनों को भी सेक्टर-37 के रास्ते गंतव्य को भेजा जाएगा.

- परी चौक से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों को अल्फा कमर्शल बेल्ट और पी थ्री सेक्टर होकर चिल्ला व डीएनडी की तरफ भेजा जाएगा.

- सर्विस रोड से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर चढ़ने वाले यातायात का सर्विस रोड से संचालन कराया जाएगा.

- जीरो पॉइंट से परी चौक की ओर जाने वाला यातायात जीरो पॉइंट से नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे होकर पंचशील अंडरपास से एनएसईजेड होकर गंतव्य तक जा सकेगा.

- वीआइपी वाहनों पर प्रतिबंध लागू नहीं होगा. इस दौरान रास्तों पर यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
PM Modi to inaugurate International Dairy Federation World Dairy Summit 2022 today in Greater Noida
Short Title
आज PM मोदी ग्रेटर नोएडा में करेंगे विश्व डेयरी समिट का शुभारंभ
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Modi
Date updated
Date published
Home Title

आज  PM मोदी ग्रेटर नोएडा में करेंगे विश्व डेयरी समिट का शुभारंभ, जानें क्या रहेगा कार्यक्रम