डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश के दौरे पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि वह सिर्फ़ जनता के सेवक हैं. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि इन आठ सालों के कार्यकाल में उन्होंने खुद को कभी प्रधानमंत्री नहीं माना. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले 'अटकी, भटकी, लटकी' योजनाएं होती थीं, अब लोगों को योजनाओं का फायदा मिलता है.

लाभार्थी योजनाओं (Welfare Schemes) का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'पहले अटकी, लटकी, भटकी योजनाओं, परिवारवाद और घोटालों की बात होती थी लेकिन आज सरकारी योजनाओं के फायदों की चर्चा होती है. आज भारत स्टार्ट-अप का देश बन गया है. आज विश्व बैंक भी भारत के ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस की चर्चा कर रहा है.'

यह भी पढ़ें- झारखंड में राज्यसभा पर कांग्रेस-JMM में तकरार, कब तक सरकार चला पाएंगे हेमंत सोरेन?

'मैं 130 करोड़ लोगों का प्रधान सेवक हूं'
शिमला में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'इन आठ सालों में मैंने कभी भी खुद को प्रधानमंत्री नहीं माना. सिर्फ़ जब डॉक्यूमेंट पर साइन करता हूं तब तक ही मैं प्रधानमंत्री रहता हूं, फाइल जाते ही मैं प्रधानमंत्री नहीं रहता. मैं सिर्फ़ 130 करोड़ ऐसे लोगों का प्रधान सेवक हूं. आप मेरे लिए सबकुछ हैं और मेरा जीवन सिर्फ़ आपके लिए हूं.'

यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojna की 11वीं किस्त आज जारी करेंगे पीएम मोदी, फटाफट कर लें ये काम

विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'हमारे देश में दशकों तक वोटबैंक की राजनीति हुई है. अपना-अपना वोटबैंक बनाने की राजनीति ने देश का बहुत नुकसान किया है. हम वोटबैंक बनाने के लिए नहीं, नए भारत को बनाने के लिए काम कर रहे हैं. पीएम आवास योजना हो, स्कॉलरशिप देना हो या फिर पेंशन योजनाएं, टेक्नोलॉजी की मदद से हमने भ्रष्टाचार का स्कोप कम से कम कर दिया है. जिन समस्याओं को पहले परमानेंट मान लिया गया था, हम उसका परमानेंट सॉल्यूशन देने का प्रयास कर रहे हैं.'

PM-Kisan की 11वीं किस्त जारी
इससे पहले पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी की. इस योजना के तहत 10 करोड़ किसानों के खाते में 2000 रुपये के हिसाब से कुल 21 हजार करोड़ रुपये भेजे गए. 2019 में शुरू हुई इस योजना के तहत देश के किसानों को अब तक 2 लाख करोड़ से ज्यादा की रकम सीधे उनके खाते में दी जा चुकी है. 

यह भी पढ़ें- Viral Video: अखिलेश यादव ने पूछा-पहचाना कौन हूं मैं ? बच्चा बोला - हां, राहुल गांधी

हिमाचल प्रदेश के शिमला में आयोजित रैली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए अलग-अलग योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत की. पीएम मोदी ने लाभार्थियों से यह समझने की कोशिश की कि इन योजनाओं ने उनके जीवन में किस तरह से बदलाव किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
pm modi in himachal pradesh says i am pradhan sewak for 130 crore people
Short Title
पीएम मोदी बोले- खुद को नहीं मानता प्रधानमंत्री, मैं प्रधान सेवक हूं
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
शिमला में लोगों को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Caption

शिमला में लोगों को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Date updated
Date published
Home Title

हिमाचल में बोले पीएम मोदी- खुद को नहीं मानता प्रधानमंत्री, फाइल जाते ही बन जाता हूं प्रधान सेवक