FM Nirmala Sitharaman: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टैक्स कटौती पर पूरा समर्थन था लेकिन नौकरशाहों को मनाने में थोड़ा वक्त लगा. बता दें बीते दिन बजट 2025 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की थी कि 12 लाख रुपये तक की सालाना इनकम करने वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा. इसको लेकर उन्होंने रविवार को बताया कि टैक्स कटौती के विचार पर पीएम का पूरा समर्थन था लेकिन नौकरशाहों को मनाने में थोड़ा समय लगा.
निर्मला सीतारमण ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा, 'प्रधानमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा था कि वह कुछ करना चाहते हैं. मंत्रालय को पहले सहजता महसूस करनी चाहिए और फिर प्रस्ताव पर आगे बढ़ना चाहिए. इसलिए, बोर्ड को यह विश्वास दिलाने के लिए और अधिक काम करने की जरूरत थी कि कर संग्रह में दक्षता आएगी और करदाताओं की आवाज ईमानदार होगी. यह सब काम मंत्रालय का था, प्रधानमंत्री का नहीं.'
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह उनकी सरकार ने हमेशा अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों की आवाज सुनी है. "वह (पीएम मोदी) उनसे मिलते हैं, उनसे बातचीत करते हैं, उनसे सुझाव लेते हैं. जैसे वे सबसे वंचित वर्गों या कहें कि आदिवासियों, खासकर कमजोर आदिवासी समूहों से बात करते हैं... जैसे राष्ट्रपति जी उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए बहुत उत्सुक थे, पीएम भी सभी वर्गों की बात सुनते हैं... इसलिए, मैं इस सरकार का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं, जो सचमुच आवाज सुनती है और जवाब देती है.'
केंद्रीय बजट 2025 में आयकर में बदलाव
शनिवार को पेश किए गए केंद्रीय बजट 2025-26 में निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि सालाना 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा. सीतारमण ने संसद में कहा, 'सामान्य आय (पूंजीगत लाभ जैसी विशेष दर आय को छोड़कर) के 12 लाख रुपये तक के करदाताओं को स्लैब दर में कमी के कारण होने वाले लाभ के अलावा कर छूट प्रदान की जा रही है, ताकि उन्हें कोई कर न देना पड़े.'
यह भी पढ़ें - Delhi Election: केजरीवाल के आरोपों पर PM मोदी की दो टूक, 'दिल्ली में कोई झुग्गी नहीं टूटेगी, आपदा वाले अफवाह फैला रहे'
क्या बोले पीएम मोदी
मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत वाली उनकी इस घोषणा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सत्ता पक्ष ने मेजें थपथपाकर जोरदार स्वागत किया. बाद में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट की सराहना करते हुए इसे 'Force Multiplier' बताया. एक वीडियो संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि यह बजट 1.4 अरब भारतीयों की आकांक्षाओं को दर्शाता है. उन्होंने कहा, 'आमतौर पर बजट का फोकस इस बात पर होता है कि सरकारी खजाना कैसे भरा जाएगा, लेकिन यह बजट बिल्कुल इसके उलट है. यह बजट नागरिकों की जेब कैसे भरेगा, उनकी बचत कैसे बढ़ाएगा और वे विकास के भागीदार कैसे बनेंगे... यह बजट इसके लिए बहुत मजबूत आधार तैयार करता है...'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

टैक्स कटौती पर PM मोदी का था पूरा समर्थन, लेकिन नौकरशाहों...., FM निर्मला सीतारमण ने बताया किन्हें मनाने में लगा समय