डीएनए हिंदीः मोदी सरकार के मंत्रिमंडल (PM Modi Cabinet Expansion) में एक बार फिर फेरबदल और विस्तार होने जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि खरमास खत्म होने के बाद 14 जनवरी के बाद कभी भी मंत्रिमंडल में विस्तार किया जा सका है. अगले साल जिन राज्यों में चुनाव होने है वहां से नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है. इतना ही नहीं बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J P Nadda) का कार्यकाल भी 20 जनवरी को खत्म हो रहा है. ऐसे में संगठन में भी बदलाव किया जाएगा.
बीजेपी संगठन में भी होगा बदलाव
20 जनवरी को जेपी नड्डा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. ऐसे में संगठन में बदलाव तय माना जा रहा है. 2023 में 9 राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसके बाद 2024 में लोकसभा के चुनाव होने हैं. बीजेपी ने इस साल यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बहुमत पाकर सरकार बनाई है. इसके अलावा हाल ही में गुजरात में भी ऐतिहासिक जीत हासिल की है. हालांकि एमसीडी चुनाव में हिमाचल में बीजेपी को हार का सामना भी करना पड़ा है. इसे देखते हुए संगठन में बदलाव किया जा सकता है. जनवरी में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इसे लेकर चर्चा की जा सकती है.
ये भी पढ़ेंः Delhi Traffic Alert: नए साल के पहले दिन से बिगड़ेगा दिल्ली का ट्रैफिक, इतने दिन बंद रहेगा यह खास फ्लाईओवर
मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं नए चेहरे
माना जा रहा है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से नए चेहरों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है. बता दें कि इससे पहले पिछले साल 7 जुलाई को मोदी कैबिनेट का विस्तार हुआ था. इसमें 12 मंत्रियों की कैबिनेट से छुट्टी कर दी गई थी. जिसमें कई बड़े चेहरे भी शामिल थे. अब लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर बड़ा बदलाव किया जा सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मोदी मंत्रिमंडल का 14 जनवरी के बाद हो सकता है विस्तार, संगठन में बदलाव की भी तैयारी शुरू