डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर वे देश को चीतों का तोहफा देंगे. सुबह 8 बजे विशेष विमान 8 अफ्रीकी चीतों को लेकर ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचा. इन चीतों को नामीबिया से लाया गया और पीएम मोदी खुद इन्हें कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी पीएम मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए विविध आयोजन कर रही है. प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सुबह से ही बधाई संदेशों का तांता लग गया है. 

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के साथ ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi), दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) समेत विपक्ष के कई दिग्गजों ने ट्वीट कर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है.

यह भी पढ़ें- Live Update: विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचे अफ्रीकी चीते, PM Modi आज बाड़ों में छोड़कर देश को देंगे सौगात

गृह मंत्री अमित शाह ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. आइए डालते हैं इन ट्वीट्स पर एक नजर -

 

 

 

 

यह भी पढ़ें- PM मोदी के जन्मदिन पर आप भी भेज सकते हैं बधाई संदेश, बस करना होगा ये काम


उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के शिल्पी, 'अंत्योदय' हेतु राष्ट्र आराधना में सतत रत, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु राम मां भारती के परम उपासक आदरणीय प्रधानमंत्री को दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें.'

 

 

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने पीएम की जमकर तारीफ की है. राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा, 'भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री, श्री @narendramodi को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. उन्होंने अपने नेतृत्व से देश में प्रगति और सुशासन को अभूतपूर्व मज़बूती दी है और पूरे विश्व में भारत की प्रतिष्ठा और स्वाभिमान को नई ऊँचाई दी है. ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखें और दीर्घायु करें.

 

इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पीएम को जन्मदिन पर बधाई दी है.

 

 

 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
PM Modi Birthday along with Rahul Gandhi and Arvind Kejriwal these veterans sent wishes
Short Title
PM Modi के बर्थडे पर लगा बधाइयों का तांता, राहुल गांधी-केजरीवाल ने किया विश
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Date updated
Date published
Home Title

PM Modi के बर्थडे पर राहुल गांधी-केजरीवाल ने किया विश, इन दिग्गजों ने भी दी बधाई