डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर पीएम मोदी जमकर बरसे हैं. खड़गे के होम स्टेट कर्नाटक में पीएम मोदी ने कहा कि वह खड़गे का सम्मान करते हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी में उन्हें सम्मान नहीं मिल रहा है. उन्होंने रायपुर के कांग्रेस अधिवेशन का जिक्र करते हुए इशारों में कहा कि खड़गे धूप में खड़े थे जबकि कुछ लोगों के सिर पर छतरी थी. इस दौरान उन्होंने अपने खिलाफ मौत के नारे लगाने वालों को भी उल्लेख किया है.
कर्नाटक में साल 2023 में ही विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में पीएम मोदी लगातार कांग्रेस पर हमलावर हैं. इस बीच खड़गे को रायपुर में छतरी न मिलने पर पीए मोदी ने कहा, "कांग्रेस कर्नाटक का अपमान करती है. कर्नाटक के नेताओं का कांग्रेस अपमान करती है." रायपुर में कांग्रेस अधिवेशन के दौरान पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी धूप में छतरी के नीचे खड़ी थीं, वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे धूप में थे. अब पीएम मोदी ने इसे खड़गे का अपमान बताया है.
CBSE Board के पेपर लीक के दावों पर बोर्ड ने छात्रों को किया अलर्ट, अफवाह फैलाने वाले जाएंगे जेल
किसी और के पास है कांग्रेस का रिमोट कंट्रोल
पीएम मोदी ने जनसभा में इशारों में यह कह दिया कि कांग्रेस में गांधी परिवार की भी चलती है. उन्होंने कहा, "अभी कांग्रेस का अधिवेशन चल रहा था. वो सबसे सीनियर हैं. धूप थी, लेकिन धूप में छतरी का सौभाग्य खड़गे जी को नसीब नहीं हुआ. छाता किसी और के लिए लगा था. ये देख कर जनता समझ रही है कि रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में है."
पीएम मोदी ने कहा है कि कांग्रेस के एक परिवार के आगे कर्नाटक के नेता को अपमानित किया जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा है कि खड़गे के साथ जो बर्ताव हो रहा है वह गलत है. सभी देख रहे हैं कि कांग्रेस का रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में है.
खड़गे ने दिया था विवादित बयान
खड़गे ने हाल ही में पीए मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया था और तू तड़ाक की भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि तेरे जैसे कितने आए कितने गए. जिसके चलते बीजेपी खड़गे पर काफी भड़क गई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'कांग्रेस का रिमोट कंट्रोल किसी और के हाथ में है' विवादित बयान के बाद PM Modi का खड़गे को करारा जवाब