PM Modi is watching 'The Sabarmati Report' film: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गुजरात के गोधरा अग्निकांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने पहुंचे हैं. संसद भवन के बालयोगी ऑडिटोरियम में इस फिल्म की स्क्रीनिंग हो रही है. उनके साथ NDA के सांसद भी मौजूद हैं. इस फिल्म में विक्रांत मैसी हीरो हैं. बता दें, एकता कपूर और विक्रांत मैसी की इस फिल्म को यूपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों ने करमुक्त करने का आदेश दिया है.
PM मोदी कर चुके हैं फिल्म की तारीफ
यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 कोच में लगी आग की दुखद घटना पर आधारित है. इस फिल्म ने पहले ही लोगों का काफी ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है. वहीं पीएम मोदी भी इस फिल्म की पहले भी तारीफ कर चुके हैं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, 'ठीक कहा. यह अच्छा है कि यह सच्चाई सामने आ रही है, और वह भी एक ऐसे तरीके से जिसे आम लोग देख सकते हैं. एक फर्जी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है. आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आते हैं!'
यह भी पढ़ें - दिल्ली कूच से पहले हरियाणा सरकार अलर्ट, किसानों को मीटिंग के लिए बुलाया, दलित प्रेरणा स्थल पर प्रदर्शनकारी
विक्रांत मैसी ने लिया संन्यास
12वीं फेल, सेक्टर 26 जैसी हिट फिल्मों को देने के बाद विक्रांत मैसी ने फिल्मी दुनिया से संन्यास लेने के संकेत दिए हैं. उन्होंने 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म की रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं आप सभी को आपके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. हालांकि, जिंदगी में आगे बढ़ते हुए मुझे एहसास हुआ है कि एक पति, पिता, और बेटा होने के तौर पर जिम्मेदारियां संभालने और घर वापस लौटने का समय आ गया है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments