PM Modi on Space Station: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को इसरो के महत्वाकांक्षी गगनयान मिशन (Isro Gaganyaan Mission) के अंतरिक्ष यात्रियों से मुलाकात की है. ये अंतरिक्षयात्री भारत के उस अहम मानव मिशन का हिस्सा हैं, जिसमें भारत अपने दम पर पहली बार अंतरिक्ष में इंसान को भेजेगा. इसी दौरान पीएम मोदी ने एक बहुत बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि साल 2035 तक भारत के पास अपना अंतरिक्ष स्टेशन होगा, जो वहां से अंतरिक्ष के अनंत विस्तार के अध्ययन में मदद करेगा. PM Modi ने यह भी कहा कि भारत 2040 तक अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर भी भेजेगा. तिरुवनंतपुरम में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) में एक सभा को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय अंतरिक्ष यात्री हमारे अपने रॉकेट पर चंद्रमा की सतह पर उतरेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि 21वीं सदी में भारत एक गतिशील वैश्विक खिलाड़ी के रूप में उभर रहा है, जो कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण विकासात्मक प्रगति प्रदर्शित कर रहा है.

स्वदेशी निर्माण पर जताई पीएम मोदी ने खुशी

पीएम मोदी (PM Modi) ने आगे इस बात पर खुशी जताई कि गगनयान मिशन में इस्तेमाल किए जा रहे उपकरण ज्यादातर भारत में ही बने हैं. पीएम (PM) ने कहा, 'मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि गगनयान में उपयोग किए जाने वाले अधिकांश उपकरण भारत में बने हैं. ये कितना बड़ा संयोग है कि जब भारत दुनिया की टॉप 3 इकोनॉमी बनने के लिए उड़ान भर रहा है, उसी समय भारत का गगनयान हमारे अंतरिक्ष क्षेत्र को भी नई ऊंचाई पर ले जाने जा रहा है.' पीएम मोदी (PM Modi) ने उन चार अंतरिक्ष यात्रियों के नामों की भी घोषणा की, जो 2024-25 में लॉन्च होने वाले भारत के पहले मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम गगनयान का हिस्सा होंगे.


ये भी पढ़ें-दिल्ली-हरियाणा से आप ने घोषित किए लोकसभा प्रत्याशी, जानें किसे-किसे मिला टिकट


भारतीय वायु सेना से हैं चारों अंतरिक्ष यात्री

भारत के मानव मिशन के लिए चुने गए चारों अंतरिक्ष यात्री भारतीय वायु सेना से जुड़े हैं. इनमें ग्रुप कैप्टन प्रशांत नायर (Prashanth Nair), ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन (Ajit Krishnan), ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप (Angad Pratap) और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) शामिल हैं. चारों अंतरिक्ष यात्रियों को रूस के यूरी गगारिन कॉस्मोनॉट ट्रेनिंग सेंटर (Yuri Gagarin Cosmonaut Training Center in Russia) में प्रशिक्षित किया गया है.

पीएम ने कहा, 'मुझे खुशी है कि आज मुझे इन अंतरिक्ष यात्रियों से मिलने और उन्हें देश के सामने लाने का अवसर मिला. मैं पूरे देश की तरफ से उन्हें बधाई देना चाहता हूं. आप आज के भारत का गौरव हैं. ये सिर्फ 4 नाम और 4 इंसान नहीं हैं, बल्कि 140 करोड़ आकांक्षाओं को अंतरिक्ष में ले जाने वाली 4 ताकतें हैं. 40 साल की लंबी अवधि के बाद कोई भारतीय अंतरिक्ष में जाने को तैयार है. लेकिन इस बार, समय हमारा है, उलटी गिनती हमारी है, और रॉकेट भी हमारा है.' विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (Vikram Sarabhai Space Centre) में अपने संबोधन में पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, 'अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की सफलता देश की युवा पीढ़ी में वैज्ञानिकता के बीज बो रही है.'

इसरो ने क्या कहा

इसरो (ISRO) के अनुसार, गगनयान परियोजना में तीन सदस्यों के दल को तीन दिनों के अंतरिक्ष मिशन के लिए 400 किमी की कक्षा में लॉन्च करने के बाद उन्हें भारतीय समुद्री जल में उतरकर सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर वापस लाकर मानव अंतरिक्ष उड़ान क्षमता का प्रदर्शन करने की परिकल्पना की गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
PM Modi announces india will have its own space stations by 2035 know the complete story
Short Title
2035 तक भारत के पास अंतरिक्ष में होगा अपना स्टेशन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Modi
Caption

PM Modi

Date updated
Date published
Home Title

PM Modi ने बता दी बड़ी बात, भारत इस तारीख तक बना लेगा अंतरिक्ष में अपना Space Station

Word Count
596
Author Type
Author