PM Modi Address: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनावपूर्ण हालात और सेना की निर्णायक कार्रवाई पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे आतंक के खिलाफ भारत ने कठोर कदम उठाए और पाकिस्तान की ओर से की गई आक्रामकता का मुंहतोड़ जवाब दिया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए कड़ा सैन्य अभियान चलाया, जिसके चलते पाकिस्तान हताशा और घबराहट में आ गया. पाकिस्तान की ओर से सीधी सैन्य कार्रवाई के जवाब में भारत ने उसकी क्षमता को ध्वस्त कर दिया. इसी दबाव में पाकिस्तान ने 10 मई की दोपहर भारतीय सेना से संपर्क कर सीजफायर की गुहार लगाई.
भारत की निर्णायक कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान
पीएम मोदी ने बताया कि भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान इस कदर निराश हो गया कि उसने आम नागरिकों, स्कूलों, मंदिरों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. लेकिन भारत की सतर्क और सशक्त सैन्य व्यवस्था ने इस हमले को बेअसर कर दिया. पाकिस्तान के ड्रोन्स और मिसाइलें भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम के सामने बेबस साबित हुईं.
सीने पर किया वार, सीमा पार नहीं रुके
प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने सोच रखा था कि लड़ाई केवल सीमित रहेगी, लेकिन भारत ने सीधे उसके सीने पर वार किया. यह हमला केवल जवाबी कार्रवाई नहीं था, बल्कि भारत की आतंक के खिलाफ निर्णायक नीति का हिस्सा था.
यह भी पढ़ें: PM Modi Address Nation:'पाकिस्तान की गुहार पर हुआ सीजफायर', देश को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी
सीजफायर की मांग पर मजबूर हुआ पाकिस्तान
पीएम मोदी ने बताया कि जब पाकिस्तान को महसूस हुआ कि भारत की जवाबी कार्रवाई उसकी सेना और ढांचे को गंभीर क्षति पहुंचा रही है, तो उसने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर गुहार लगाई और अंततः भारतीय सेना से सीजफायर की अपील की. प्रधानमंत्री का यह संबोधन न सिर्फ देशवासियों को आत्मविश्वास से भरने वाला था, बल्कि यह स्पष्ट संदेश भी था कि भारत अब आतंक और आक्रामकता के सामने झुकने वाला नहीं है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

PM Modi address
'पाकिस्तान की गुहार पर हुआ सीजफायर', देश को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी