डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 13वीं किस्त आने वाली है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फरवरी में किसी भी दिन सरकार 13वीं किस्त जारी कर सकती है. केंद्र सरकार ने इस योजना का दायरा भी बढ़ाया है. अब किसानों को 8,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा सकती है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि हर तीसरे महीने सरकार किसानों को 2,000 रुपये की आर्थिक मदद दे सकती है.
केंद्र सरकार की यह योजना छोटे किसानों के लिए बड़ी मदद साबित हो रही है. किसानों को इस योजना की मदद से खाद और कीटनाशकों को खरीदने में आर्थिक मदद मिल जाती है. मोदी सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए कैसे खुद को रजिस्टर करें, कैसे ओटीपी के जरिए E-KYC की जाती है, कौन लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं, आइए जानते हैं.
PM Kisan के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
- पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर विजिट करें.
-'फॉर्मर्स कॉर्नर' पर क्लिक करें.
-अब, 'न्यू फॉर्मर रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करें.
-'रूरल फार्मर रजिस्ट्रेशन' या 'अर्बन फार्मर रजिस्ट्रेशन' सलेक्ट करें.
-अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें, राज्य का चयन करें और 'गेट OTP' पर क्लिक करें.
-ओटीपी भरें और रजिस्ट्रेशन के लिए आगे बढ़ें.
-राज्य, जिला, बैंक और पर्सनल डीटेल्स भरें.
-आधार के अनुसार अपना डीटेल्स भरें.
-सबमिट फॉर आधार ऑथेंटिकेशन पर क्लिक करें.
- आधार अथेंटिकेशन कंप्लीट होने के बाद जमीन से संबंधित सभी डीटेल्स भरें. दूसरे डॉक्यूमेंट अपलोड करें और सेव बटन क्लिक करें.
आपको रजिस्ट्रेशन के स्वीकार होने या खारिज होने से संबंधित एक मैसेज मिल जाएगा.
PM Kisan Yojana: 13वीं किस्त के इंतजार में करोड़ों किसान, सामने आई गुड न्यूज, आपने पढ़ी क्या?
पीएम किसान योजना के KYC कैसे करें?
-पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं.
-होम स्क्रीन पर 'E-kyc' ऑप्शन पर क्लिक करें.
-अपना आधार नंबर और Captcha कोड डालें. फिर 'सर्च' पर क्लिक करें.
-अपने आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें. आपको नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा.
-'गेट ओटीपी' पर क्लिक करें.
-ओटीपी दर्ज करें और एंटर दबाएं.
-पीएम किसान योजना eKYC प्रक्रिया अब पूरी हो गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
पीएम किसान योजना के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन, क्या है E-KYC का तरीका, आसान स्टेप्स में जानें