भारत एक कृषि प्रधान देश है. भारत की आधी से ज्यादा आबादी किसानी करके अपना जीवन यापन करती है. सरकार ने किसानों के लिए कई योजनाएं चलाई है, जिनका कई किसान लाभ उठा रहे हैं. लेकिन कई किसान ऐसे भी हैं जो खेती करके भी ज्यादा आय नहीं कमा पाते हैं. ऐसे किसानों के लिए सरकार आर्थिक योजना चला रही है.
पीएम किसान योजना
साल 2019 में पीएम किसान सम्मान योजना की शुरुआत की गई. इसके तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये मिलते हैं. पीएम किसान योजना के तहत अब तक देशभर के 13 करोड़ से भी ज्यादा किसान लाभ उठा चुके हैं. इस योजना की अबतक 18 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. किसानों को अब 19वीं किस्त का इंतजार है. नया साल आते ही अब किसानों के खाते में 19वीं किस्त आने वाली है. ऐसे में आपको बताते हैं की अगली किस्त किस महीने आएगी.
ये भी पढ़ें-Maharashtra: 'डिप्रेशन में एकनाथ शिंदे, सतारा में काट रहे दिन', सामना में उद्धव ठाकरे गुट का बड़ा दावा
फरवरी के महीने में जारी हो सकती है अगली किस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपये आते हैं. सरकार हर साल तीन किस्तों में यह पैसे भेजती है. हर किस्त जारी होने के चार महीने बाद सरकार अगली किस्त जारी करती है. इस योजना के तहत अबतक 18 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. अब किसानों को योजना की 19वीं किस्त का इंतजार है. आपको बता दे कि 18वीं किस्त भारत सरकार ने अक्टूबर के महीने में जारी की थी.
ऐसे में अक्टूबर के महीने से लेकर अब तक देखें तो फरवरी में चार महीने पूरे हो जाएंगे. यानी की नए साल के अगले महीने ही फरवरी में किसान योजना की अगली किस्त जारी की जा सकती हैं. हालांकि, सरकार ने इस मामले में अबतक कोई ऐलान नहीं किया है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
PM Kisan Yojana: नए साल में आने वाली है अगली किस्त, किसान को मिलेंगे 2 हजार रुपये, जानें किस महीने में आएगा खाते में पैसा