देशभर के किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का इंतजार है. हालांकि, अब किसानों का इंतजार खत्म होने वाला है. पीएम मोदी आज भागलपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करने वाले हैं. योजना की 19वीं किस्त 9.8 करोड़ किसानों के खाते में 22 हजार करोड़, 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर से पीएम खुद डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) मोड के जरिए ट्रांसफर करेंगे.
पीएम मोदी जारी करेंगे 19वीं किस्त
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक, खासतौर पर गरीब किसानों को फायदा पहुंचाने के इरादे से शुरु की गई इस योजना की 19वीं किस्त से देशभर के करीब 9.8 करोड़ किसानों को 2000 रुपये मिलेंगे. इस दौरान मंच पर पीएम मोदी के साथ मंच पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री जीतन राम मांझी, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, गिरिराज सिंह, चिराग पासवान आदि रहेंगे.
किसानों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
पूर्णिया में उतरने के बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से एक बजकर 30 मिनट पर भागलपुर के लिए निकलेंगे. इसके बाद दोपहर दो बजकर दस मिनट पर सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल की ओर पहुंचेंगे. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी मंच पर पहुंच कर किानों को संबोधित करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि जारी करने समेत कई योजनाओं कर उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

PM Kisan Samman Nidhi
PM Kisan 19th Installment Status: खत्म हो जाएगा किसानों का इंतजार, प्रधानमंत्री मोदी आज जारी करेंगे सम्मान निधि की 19वीं किस्त