Brazil Plane Collides: ब्राजील से एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आ रही है. ब्राजील ग्रामाडो शहर में रविवार को एक छोटा विमान क्रैश हो गया. इस हादसे में चालक दल समेत 10 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 2 लोग घायल बताएं जा रहे हैं. ब्राजील की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने इस हादसे के बारे में जानकारी दी है. घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, वहीं शवों की पहचान करने का भी प्रयास किया जा रहा है.
क्या है दुर्घटना की वजह
ये दुर्घटना किस वजह से हुई है इसका कारण पता नहीं चल पाया है. ब्राजील की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, विमान में सवार सभी 10 यात्री और चालक दल के सदस्य मारे गए हैं, वहीं जिस जगह पर विमान क्रैश हुआ है वहां पर दर्जनों लोग अभी भी घायल हैं. सभी घयालों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पूरा शहर सदमे में है
इस घटना पर एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि "PR-NDN पंजीकरण वाला विमान जो ग्रामादो में Av. Central पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उसने पूरे शहर को सदमे में डाल दिया, इसमें 9 लोग सवार थे. भगवान इस अपूरणीय क्षति के लिए परिवारों को सांत्वना दें." स्थानीय मीडिया के मुताबिक विमान में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे. ये रियो ग्रांडे डू सुल राज्य के दूसरे शहर से साओ पाउलो राज्य की यात्रा कर रहे थे.
कैसे हुआ हादसा
ब्राजील की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि पहले ये विमान घर की चिमनी से टकराया, फिर एक इमारत की दूसरी मंजिल से टकराया, उसके बाद यह ग्रामाडो के एक बड़े आवासीय क्षेत्र में स्थित एक मोबाइल फोन की दुकान से जा टकराया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Brazil Plane Collides: घर की चिमनी से टकरा गया प्लेन, एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत 2 घायल