डीएनए हिंदी: केरल के कन्नूर जिले के पिनराई ग्राम पंचायत (Pinarai Gram Panchayat) क्षेत्र में ऐसे लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है जिनकी शादी नहीं हो पाई है. इसी समस्या का हल निकालने के लिए पंचायत ने 23 अगस्त को विवाह संबंधी एक वेबसाइट शुरू करने का फैसला किया है. जिला योजना समिति ने पिनराई पंचायत की सयोज्यम परियोजना को मंजूरी भी दे दी है. इस वेबसाइट की मदद से 35 साल से ज़्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति पंचायत की विवाह संबंधी वेबसाइट पर पंजीकरण कराकर उपयुक्त जीवनसाथी की तलाश कर सकेगा. 

पिनराई पंचायत के प्रमुख के के राजीवन ने कहा, 'शादी से पहले इच्छुक लोगों को परामर्श दिया जाएगा.' उन्होंने बताया कि पंचायत ने एक सर्वे किया है, जिसमें 35 साल से अधिक उम्र के कई लोग अविवाहित मिले हैं. राजीवन ने कहा, 'ये लोग विभिन्न कारणों से अविवाहित हैं. कई युवा संगठनों और कुछ राजनीतिक दलों ने इस समस्या से निपटने के उद्देश्य से यह पहल शुरू करने के लिए हमसे संपर्क किया है.' 

यह भी पढ़ें- कश्मीर से  370 हटा, लेकिन अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे आतंकी

पूरे केरल के लोग करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
राजीवन ने आगे बताया, 'परियोजना के तहत राज्यभर के इच्छुक लोग वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकते हैं और अगर किसी को उपयुक्त वर या वधु मिलती है तो पंचायत बात आगे बढ़ाने से पहले विवाह-पूर्व परामर्श देगी.' राजीवन के मुताबिक, ज्यादातर मामलों में ऐसे अधिकतर लोगों के पास कोई ऐसा व्यक्ति नहीं होता, जो उनकी शादी के लिए पहल करे. 

उन्होंने दावा किया कि केरल में यह संभवत: अपनी तरह की पहली परियोजना है, जिसे जिला योजना समिति की मंजूरी मिली है. कन्नूर जिले में तालीपरम्बा के पास पट्टुवम ग्राम पंचायत ने भी ‘नवमंगलम’ नाम से इसी तरह की एक परियोजना शुरू की है. पट्टूवम के पंचायत प्रमुख पी श्रीमति ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में 35 साल से अधिक उम्र के अविवाहित लोगों का बायोडाटा इकट्ठा किया गया है और इस महीने के अंत तक पंजीकरण पूरा करने का लक्ष्य है. 

यह भी पढ़ें- Fake Meat: नकली मांस क्या होता है? सेहत के लिए फायदेमंद या नुकसानदायक? जानिए सबकुछ 

राजीवन ने कहा कि पिनराई पंचायत की वेबसाइट में जाति और धर्म आधारित श्रेणी नहीं होगी लेकिन जो लोग अपने विवरण में जाति और धर्म शामिल करना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं. उन्होंने बताया, 'अगर लोगों को कोई आर्थिक समस्या है तो पंचायत उनकी मदद करेगी.' पिछले साल कोट्टायम जिले की थिडानाडु ग्राम पंचायत ने भी राज्यभर के अविवाहित और जीवनसाथी को गंवा चुके लोगों को वैवाहिक सेवाएं मुहैया कराने के लिए एक ऐसी ही परियोजना के तहत ‘मैरिज डायरी’ (विवाह पंजी) शुरू की थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pinarai gram panchayat of kerala to start marriage website for 35 plus people
Short Title
बढ़ती जा रही उम्र और नहीं हो रही शादी, केरल की ग्राम पंचायत शुरू करेगी मैरिज वेब
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

बढ़ती जा रही उम्र और नहीं हो रही शादी, केरल की ग्राम पंचायत शुरू करेगी मैरिज वेबसाइट