गुजरात के लोथल के पुरातात्विक स्थल के पास खुदाई के दौरान पिछले साल एक पीएचडी छात्रा की मौत के बाद कथित लापरवाही के लिए पुलिस ने आईआईटी दिल्ली की एक प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सब-इंस्पेक्टर पीएन गोहिल ने बताया कि घटना पिछले साल 27 नवंबर को हड़प्पाकालीन पुरातात्विक स्थल के पास हुई थी, लेकिन छात्रा के पिता की शिकायत के बाद 23 मार्च को अहमदाबाद जिले के कोठ पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

यह भी पढ़ें- क्या बंद होने वाली है कोटा फैक्ट्री? पिछले सालों के मुकाबले 40-50 फीसदी कम एडिमशन, क्यों नहीं आना चाहते छात्र

IIT दिल्ली की प्रोफेसर पर लापरवाही का आरोप

IIT दिल्ली की पीएचडी छात्रा सुरभि वर्मा की उस वक्त मौत हो गई जब 10 फीट गहरे गड्ढे की मिट्टी धंस गई.  वह और उनकी प्रोफेसर यामा दीक्षित अहमदाबाद से लगभग 80 किलोमीटर दूर लोथल में अपने पुराजलवायु अध्ययन के लिए मिट्टी के नमूने एकत्र करने के लिए गड्ढे के अंदर गई थीं. गोहिल ने बताया, 'सुरभि की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दीक्षित को ढहे हुए गड्ढे से बचा लिया गया. सुरभि के पिता रामखेलावन वर्मा की शिकायत पर कोथ पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.'

यह भी पढ़ें- कौन हैं अमित पात्रा, एक साथ दो IIT की संभालेंगे जिम्मेदारी

रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए गए थे गुजरात

प्रोफेसर दीक्षित पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (लापरवाही से मौत का कारण बनना) और 125 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. एफआईआर के अनुसार सुरभि वर्मा ने पृथ्वी विज्ञान में एमटेक पूरा करने के बाद दिसंबर 2023 में आईआईटी दिल्ली में पीएचडी स्टूडेंट के रूप में एडमिशन लिया. नवंबर 2024 में वर्मा और दीक्षित एक रिसर्च प्रोजक्ट के लिए गुजरात आए.

यह भी पढ़ें- 5 IITian जिन्होंने मोटी सैलरी वाली नौकरी छोड़कर पास की UPSC, आज हैं IAS-IPS

लोथल से इकट्ठा कर रहे थे नमूने

एफआईआर में कहा गया है कि 27 नवंबर को दोनों एक छात्र और आईआईटी गांधीनगर के एक प्रोफेसर के साथ नमूने इकट्ठा करने के लिए लोथल पहुंचे थे. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद उन्होंने अहमदाबाद के ढोलका तालुका में हड़प्पाकालीन बंदरगाह शहर लोथल के पुरातात्विक अवशेषों के पास से गुजरने वाली सड़क के पास 10 फीट गहरा गड्ढा खोदने के लिए एक अर्थमूवर ऑपरेटर को काम पर रखा. जैसे ही छात्रा और प्रोफेसर मिट्टी के नमूने लेने के लिए अंदर गए गड्ढा धंस गया. छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रोफेसर दीक्षित बच गई, सिर्फ उनके सिर पर चोट लगी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
PhD student dies while collecting samples at an archaeological site in Gujarat now FIR against IIT Delhi professor
Short Title
गुजरात में आर्कियोलॉजिकल साइट पर सैंपल लेते वक्त PhD छात्रा की मौत, अब IIT दिल्ल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IIT Delhi Student Surabhi Verma
Caption

IIT Delhi Student Surabhi Verma

Date updated
Date published
Home Title

गुजरात में आर्कियोलॉजिकल साइट पर सैंपल लेते वक्त PhD छात्रा की मौत, अब IIT दिल्ली की प्रोफेसर पर FIR

Word Count
455
Author Type
Author