डीएनए हिंदी: सरकारी तेल कंपनियों ने आज (12 जून) सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद भी भारतीय बाजार में वाहन ईंधन की कीमतों पर राहत जारी है. राष्ट्रीय बाजार में लगातार 23वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रखे गए हैं.
बता दें कि आखिरी बार 21 मई को केंद्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी कम करने के फैसले के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए थे. सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम करके लोगों को बड़ी राहत दी थी. इसके बाद देश में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया.
हालांकि, आने वाले दिनों में एक बार फिर से लोगों को महंगाई के मार झेलनी पड़ सकती है. केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी में कटौती से जहां एक तरफ जनता को तो राहत मिली तो वहीं, तेल कंपनियों पर बोझ बढ़ा था. इस बीच अब कच्चे तेल की कीमत में इजाफा होने से सरकारी तेल कंपनियों का मुनाफा प्रभावित होगा. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पेट्रोल और डीजल महंगा हो सकता है.
जानें प्रमुख महानगरों में कितनी है कीमत
शहर | पेट्रोल | डीजल |
---|---|---|
दिल्ली | 96.72 रुपये प्रति लीटर | 89.62 रुपये प्रति लीटर |
मुंबई | 111.35 रुपये प्रति लीटर | 97.28 रुपये प्रति लीटर |
कोलकाता | 106.03 रुपये प्रति लीटर | 92.76 रुपये प्रति लीटर |
चेन्नई | 102.63 रुपये प्रति लीटर | 94.24 रुपये प्रति लीटर |
नोएडा | 96.57 रुपये और डीजल | 89.96 रुपये प्रति लीटर |
लखनऊ | 96.57 रुपये और डीजल | 89.76 रुपये प्रति लीटर |
जयपुर | 108.48 रुपये और डीजल | 93.72 रुपये प्रति लीटर |
तिरुवनंतपुरम | 107.71 रुपये और डीजल | 96.52 रुपये प्रति लीटर |
पोर्टब्लेयर | 84.10 रुपये और डीजल | 79.74 रुपये प्रति लीटर |
पटना | 107.24 रुपये और डीजल | 94.04 रुपये प्रति लीटर |
गुरुग्राम | 97.18 रुपये और डीजल | 90.05 रुपये प्रति लीटर |
बेंगलुरु | 101.94 रुपये और डीजल | 87.89 रुपये प्रति लीटर |
भुवनेश्वर | 103.19 रुपये और डीजल | 94.76 रुपये प्रति लीटर |
चंडीगढ़ | 96.20 रुपये और डीजल | 84.26 रुपये प्रति लीटर |
ये भी पढ़ें- अब राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे 'Lalu Prasad Yadav', 15 जून को दिल्ली पहुंचने की तैयारी
यहां बिक रहा सबसे सस्ता पेट्रोल
देश में इस समय सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र के परभणी में (114.38 रुपये प्रति लीटर) बिक रहा है तो वहीं सबसे महंगा डीजल आंध्र प्रदेश के चित्तूर में (100.30 रुपये प्रति लीटर) बिक रहा है. इसके अलावा सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल पोर्ट ब्लेयर में है. वहां पेट्रोल का भाव 84.10 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 79.74 रुपये प्रति लीटर है.
राज्य स्तर पर पेट्रोल उत्पादों पर लगने वाले टैक्स की वजह से अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी अलग होती हैं. आप SMS के जरिए हर रोज भारत के प्रमुख शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.
ये भी पढ़ें- Nupur Sharma controversy: मुंबई पुलिस ने भेजा समन, 25 जून को दर्ज होगा नूपुर का बयान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
फिर महंगा होगा Petrol-Diesel? यहां चेक करें अपने शहर के ताजा दाम