बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की प्रीलिम्स परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की निगरानी में पूरे प्रकरण की CBI से जांच कराने की मांग गई है. साथ ही अभ्यर्थियो ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि प्रीलिम्स परीक्षा को रद्द किया जाए. वहीं पटना के 22 केंद्रों पर शनिवार को दोबारा आयोजित बीपीएससी की संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई.
सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया गया है. याचिकाकर्ता ने इस पर जल्द सुनवाई का आग्रह किया, क्योंकि अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल से मामला गंभीर हो चला है. याचिकाकर्ताओं के मुताबिक सु्प्रीम कोर्ट ने रजिस्ट्री को 7 जनवरी को उचित पीठ के समक्ष सूचीबद्ध करने का भरोसा दिया है.
22 केंद्रों पर हुई परीक्षा
इससे पहले 13 दिसंबर को बीपीएससी की पीटी परीक्षा आयोजित की गई थी. यह परीक्षा अराजकता के बाद पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर रद्द कर दिया गया था. इसके बाद इस केंद्र के अभ्यर्थियों के लिए फिर से पटना के 22 केंद्रों पर प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया.
बीपीएससी ने 13 दिसंबर को कथित अनियमितताओं के बाद केवल बापू परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थियों के लिए इस परीक्षा को फिर से कराए जाने की घोषणा की थी.
पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि सभी 22 केंद्रों पर यह परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. उन्होंने कहा कि आज आयोजित की गई परीक्षा को लेकर अभी तक कहीं से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. अधिकारी ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 12,000 उम्मीदवारों में से 5943 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा BPSC विवाद, प्रीलिम्स परीक्षा रद्द करने की मांग, SP-DM पर हो एक्शन