महिला-पुरुषों को रैंप वॉक करते तो आपने बहुत देखा होगा, लेकिन अब डॉग्स भी रैंप पर जलवा बिखेरते नजर आएंगे. उत्तर प्रदेश के नोएडा में 10 फरवरी से पेट डॉग कार्निवल 2025 (Pet Roll Carnival 2025) शुरू होने जा रहा है. जिसमें दुनियाभर के 35 नस्ल के डॉग शामिल होंगे. कार्निवल में इंटरनेशनल लेवल के तीन जज टॉप-12 डॉग्स का चयन करेंगे और उनको सम्मानित करेंगे.
इस शो का आयोजन नोएडा के प्राधिकरण सेक्टर सेक्टर-33 स्थित शिवालिक पार्क में किया जाएगा. रविवार (9 फरवरी) सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक डॉग शो चलेगा. इसमें 35 नस्ल के 250 से ज्यादा कुत्ते शामिल होंगे. जिन लोगों को अपने पालतू कुत्तों को इस प्रतियोगिता में शामिल करना है, वह पेट रोल डॉट कॉम पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
पेट डॉग कार्निवल शो के लिए तीन अंतरराष्ट्रीय स्तर के जजों को बुलाया गया है. इनमें विक्टोरिया जेवेनको (चेक गणराज्य), ओल्गा खमेलवस्काया (यूक्रेन) और फिलिप एंड्रिक (जर्मनी) शामिल हैं. जज रैंप वॉक, फैशन, स्टाइल और अन्य चीजों के आधार पर टॉप 12 कुत्तों को चुनकर पुरस्कार वितरण करेंगे.
किस नस्ल के डॉग होंगे शामिल
डॉग्स को लेकर आने वाले लोगों के लिए स्वादिष्ट खानों की स्टॉल लगाई जाएंगी. इसके अलावा स्कूपी स्क्रब द्वारा पेट ग्रूमिंग और ट्रेनिंग डेमोंस्ट्रेशन का भी बंदोबस्त किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए कुत्तों की प्रमुख नस्लों में जर्मन शेफर्ड, साइबेरियन हस्की, गोल्डन रिट्रीवर, बीगल, सेंट बर्नार्ड, पग और बॉक्सर शामिल होंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

dogs ramp walk (सांकेतिक तस्वीर)
नोएडा में 9 फरवरी से पेट रोल कार्निवल, रैंप वॉक पर जलवा बिखेरेंगे 35 नस्ल के डॉग, जानें पूरी डिटेल