Cyber Attack: ऑनलाइन लोन के बढ़ते चलन के साथ ही साइबर ठग भी नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को चूना लगा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला पंजाब के लुधियाना में सामने आया, जहां एक व्यक्ति के साथ 87,000 रुपये की ठगी की गई.
इस तरह हुई ठगी?
पीड़ित ने फ्लिपकार्ट ऐप पर लोन के लिए आवेदन किया था. अगले ही दिन उसे एक कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को KYC अधिकारी बताते हुए बैंक डिटेल मांगी. व्यक्ति से कहा गया कि KYC प्रक्रिया पूरी करने के लिए 5 रुपये का ट्रांजेक्शन करें. जैसे ही उसने पैसे ट्रांसफर किए, उसके खाते से 87,000 रुपये गायब हो गए.
लोन लेते समय बरतें ये सावधानियां
1- केवल उन्हीं ऐप्स से लोन लें, जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा अप्रूव्ड हों. अनजान या संदिग्ध ऐप्स से लोन लेने से बचें.
2-लोन लेने से पहले उसकी ब्याज दर. भुगतान की अवधि और अन्य शर्तों को ध्यान से पढ़ें.
3- किसी भी कॉल, मैसेज या ईमेल के माध्यम से बैंक डिटेल, OTP, या अन्य निजी जानकारी साझा न करें.
4- अनजान नंबरों से आए मैसेज या ईमेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करने से बचे. ये आपकी निजी जानकारी को स्कैमर्स तक पहुंचा सकते हैं.
फर्जी लोन ऐप्स का खतरा
फर्जी लोन ऐप्स के जरिए लोगों को कम ब्याज दरों और जल्दी लोन देने का लालच देकर फंसाया जाता है। ये ऐप्स आपकी वित्तीय और निजी जानकारी चुरा सकती हैं. इनमें से कई ऐप्स बिना सरकारी मंजूरी के काम करती हैं, और एक बार इनके चंगुल में फंसने के बाद निकलना मुश्किल हो जाता है.
ये भी पढ़ें- अगर ये 6 संकेत मिल रहे तो समझ लें आसपास भटक रही आपके किसी अपने की आत्मा
बचने के उपाय
किसी भी लोन ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी वैधता की जांच करें.
RBI द्वारा जारी लिस्ट में ऐप का नाम चेक करें.
लोन से संबंधित जानकारी के लिए सीधे बैंक से संपर्क करें.
ऑनलाइन लेनदेन में सतर्कता और जागरूकता ही साइबर ठगों से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Flipkart लोन के नाम पर शख्स से ठगी, KYC के बहाने उड़ाये इतने रुपये, जानें साइबर फ्रॉड से कैसे बचें