Giant Pythons in Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ में अजगरों की सुरंग होने की वजह से इलाके में हड़कंप मच गया है. 20-30 फीट लंबे अजगर निकलने की वजह से लोगों की नींद उड़ गई है. ये सुरंगनुमा जगह मेरठ के जागृति विहार सेक्टर-2 के घने पेड़ों वाले सुनसान इलाके में है. बीते गुरुवार को यहां करीब 7-8 फीट लंबा अजगर सुरंग के पास मिला था. इससे पहले 12 फीट और 30 फीट लंबे अजगर भी देखे जा चुके हैं. हालांकि, वन विभाग की टीम ने पहले अजगर को पकड़ लिया था, लेकिन 30 फीट लंबे अजगर को पकड़ने में नाकाम रही. अब तीसरी बार विशालकाय अजगर दिखाई देने से लोग परेशान हैं.
पांच दिन में तीन अजगर
महज पांच दिनों के अंदर तीन अजगर दिखाई पड़ चुके हैं. वहीं, इससे निपटने के बजाय वन विभाग की टीम के उपाय लोगों को निराश कर रहे हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो जागृति विहार सेक्टर दो स्थित बिजलीघर के पास बनी एक सुरंग से लगातार अजगर निकल रहे हैं. पांच दिन पहले 12 फीट का अजगर नजर आया था. हालांकि, वन विभाग की टीम ने बाद उस अजगर को पकड़ लिया था.
लापता अजगरों के लिए पोस्टर
वन विभाग अब तक दो अजगर पकड़ चुका है, लेकिन 30 फुट का एक और अजगर सुरंग से बाहर आया था, लेकिन अब तक पकड़ा नहीं गया. सीसीएसयू छात्र नेता विनीत चपराना ने कहा है कि सुरंग के आसपास और अजगर हो सकते हैं. अजगरों के पोस्टर लगवाकर लोगों को सावधान किया गया है. वन विभाग के अधिकारी भी लगातार अजगर को पकड़ने जागृति विहार में कांबिंग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- किंग कोबरा या अजगर, किसकी है लंबी उम्र - DNA India
वहीं, स्थानीय निवासी वन विभाग की उदासीनता से नाराज हैं. इलाके में लगातार अजगर देखे जाने के बावजूद अभी तक कोई बड़ा अभियान नहीं चलाया गया. छात्र नेता विनीत चपराणा ने वन विभाग को सूचना दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

मेरठ में उड़ी लोगों की नींद, अजगरों से भरी सुरंग से दहशत में लोग, पांच में दिन में दिखा तीसरा 20-30 फीट लंबा सांप