डीएनए हिंदी: हरियाणा के फरीदाबाद जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर तकनीकी खामी के चलते एक युवक ने पेटीएम कंपनी को करोड़ों का चूना लगा दिया. इस शख्स ने 200 बार पेमेंट कैंसिल करने के ऑप्शन का इस्तेमाल किया और करोड़ों रुपये की कमाई कर ली. पेटीएम की शिकायत पर जांच कर रही गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम ने अब इस पूरे घोटाले का पर्दाफाश किया है. आइए जानते हैं कि शख्स ने पेमेंट कैंसिल करने की सुविधा का फायदा उठाकर पेटीएम के साथ कैसे इतना बड़ा फ्रॉड किया? 

पेटीएम की फादर कंपनी वन97 कम्युनिकेशन लिमिटेड ने इस मामले में फरीदाबाद के सेक्टर-31 थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. कंपनी ने मुकदमा दर्ज कराकर मामले की जांच कराने की बात कही है. पुलिस की ओर से इस मामले में फ्रॉड करने वाले व्यक्ति का नाम नहीं बताया जा रहा है. इस पर पुलिस का कहना है कि नाम बताने की की वजह से जांच में व्यवधान आ सकता है.

यह भी पढ़ें: CJI ने हाई कोर्ट के जजों को दी नसीहत, प्रोटोकॉल के नाम पर अधिकारियों को परेशान न करें

तकनीकी समस्या से खाते में आ रहा था पैसा

आईडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड में भुगतान करने पर तकनीकी समस्या आ रही थी. इसमें ग्राहक द्वारा भुगतान करने पर पैसा तुरंत क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर हो जा रहा था, लेकिन ग्राहक का पैसा 4 घंटे तक पेटीएम के प्लेटफार्म पर ही रहता था. ऐसे में पेमेंट पूरा होने के बजाय कैंसिल पेमेंट करने का ऑप्शन आता था. पेमेंट कैंसिल हो जाने के बाद ग्राहक द्वारा भुगतान किए गए पैसे वापस खाते में आ जाते थे. तकनीकी खामी के चलते ऐसा होता रहा और आरोपित युवक ने करीब 200 बार पेमेंट कैंसिल किया. 

यह भी पढ़ें: शरद पवार को फिर झटका, नागालैंड के सभी NCP विधायक अजीत पवार के खेमे में

पेटीएम के साथ युवक ने किया करोड़ों का फ्रॉड

कैंसिल पेमेंट के विकल्प का प्रयोग कर युवक ने करीब 3 महीने में पेटीएम से पौने दो करोड़ रुपए ले लिए. पेटीएम को इस बात की भनक भी नहीं लगी, क्राइम ब्रांच द्वारा जब सूचित किया गया तो कंपनी ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई. थाना प्रभारी विरेंद्र खत्री ने इस मामले पर कहा कि कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि द्वारा शिकायत किए जाने के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. क्राइम ब्रांच सेक्टर - 65 इस मामले की जांच में लगा हुआ है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Paytm Due to technicality person fraud 200 crore rs Faridabad NCR News
Short Title
Paytm के साथ शख्स ने किया फ्रॉड, पेमेंट कैंसिल कर हड़प ली इतनी रकम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
paytm
Caption
paytm
Date updated
Date published
Home Title

Paytm के साथ फ्रॉड, 200 बार पेमेंट कैंसिल कर हड़प लिए करोड़ों रुपये