डीएनए हिंदी: बहुत से लोग कुंडली में बहुत यकीन रखते हैं. अक्सर जीवन के बड़े फैसले वे कुंडली के हिसाब से करते हैं. ऐसे में अगर कोई पंडित कह दे कि आपकी कुंडली में बंधन योग चल रहा है और आप जेल जा सकते हैं तो आप क्या करेंगे!! अब कुंडली में जेल जाने का योग बन रहा है और कोई भी जेल क्यों जाना चाहेगा!! इस समस्या का हल लेकर आई है उत्तराखंड की हल्द्वानी जेल. यहां आप बिना किसी अपराध में पड़े जेल जाकर अपनी कुंडली में बन रहा जेल दोष मिटा सकते हैं. बस इसके लिए आपको 500 रुपये देने होंगे. पढ़ें पूरी डिटेल-
जेल में एक रात रुकने के लिए 500 रुपये
डिप्टी जेल सुपरिटेंडेंट सतीश सुखीजा ने बताया, 'हल्द्वानी जेल सन् 1903 में बनी थी. अब यहां के 6 स्टाफ क्वार्टर्स को जेल आने वाले मेहमानों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है. उनका कहना है कि कई बार जेल में ऐसी रिक्वेस्ट आती थीं कि किसी व्यक्ति विशेष को कुछ समय तक जेल में रहने की इजाजत दी जाए.
यह भी पढ़ें: Kuno Cheetah News: चीतों से सबसे पहले मिलना चाहते हैं तो तुरंत कर डालिए ये काम
वह यहां टूरिस्ट की तरह रहेंगे और उन्हें जेल की रसोई से ही खाना मिलेगा और जेल के ही कपड़े. इसी के बाद इस दिशा में सोचा गया और यह फैसला लिया गया. बताया जा रहा है कि हल्द्वानी जेल कुंडली के ऐसे दोष को खत्म करने की सुविधा देने वाली देश की पहली जेल होगी. इस सुविधा को लेने के लिए सिर्फ 500 रुपये देने होंगे.
जेल में क्या मिलेगी सुविधा?
कुंडली का जेल दोष खत्म करने के लिए पंडित के बताए अनुसार आप यहां एक रात के लिए जेल में बंद हो सकते हैं. इस दौरान आपको लॉकअप में रखा जाएगा. जेल में रात के समय आपको कैदियों जैसी ही सुविधा मिलेगी. मतलब एक कंबल, जेल के कपड़े और जेल का ही खाना. इसके बाद अगली सुबह आपको जेल से बाहर निकाल दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष की रेस में आया इन नेताओं का नाम, अशोक गहलोत की बगावत से आहत आलाकमान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कुंडली दोष मिटाने के लिए जेल में बिताएं रात, 500 रुपये में मिल रही है ये सुविधा