डीएनए हिंदी: कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा (Pawan Khera) बुरी तरह से विवादों में फंस गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बारे में पवन खेड़ा की टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सख्त ऐतराज जताया है. इसी बयान के चलते पवन खेड़ा के खिलाफ उत्तर प्रदेश में दो-दो एफआईआर दर्ज करवाई गई हैं. चौतरफा घिरे पवन खेड़ा ने अपने बयान के संदर्भ में ट्वीट करते हुए लिखा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री के पिता का कोई अपमान नहीं किया और ना ही उनके संस्कर ऐसे हैं. इस मामले पर गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा है कि जब से राहुल गांधी कांग्रेस के नेता बने हैं, तब से पार्टी के नेताओं के बयानों का स्तर नीचे ही जा रहा है.

गौतम अडानी-हिंडनबर्ग विवाद पर कांग्रेस लगातार हमलावर है. इसी संदर्भ में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पवन खेड़ा ने कहा, 'हम जेपीसी की मांग कर रहे हैं. हम पूछ रहे हैं कि आप संसद में चर्चा से क्यों भागते हो? जब नरसिम्हा राव ने जेपीसी बनाई, अटल बिहारी वाजपेयी ने जेपीसी बनाई, नरेंद्र गौतम दास...सॉरी नरेंद्र दामोदार दास को जेपीसी से क्या प्रॉब्लम है?'

यह भी पढ़ें- अमित शाह को क्यों याद आया UCC, क्या तय हो गया है 2024 के लोकसभा चुनाव का एजेंडा?

पवन खेड़ा ने क्या कहा?
इसके बाद पवन खेड़ा ने अपने साथी से भी पूछा कि गौतम दास है कि दामोदार दास? सॉरी कहते हुए उन्होंने आगे कहा, 'नाम भले दामोदर दास है लेकिन काम गौतम दास का करते हैं.' अब इसी टिप्पणी को लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में और वाराणसी में बीजेपी नेताओं ने पवन खेड़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि इस तरह से पीएम नरेंद्र मोदी के पिता का मजाक उड़ाना निंदनीय है.

इसी बयान पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी प्रतिक्रिया दी है, 'जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कांग्रेस प्रवक्ता ने पीएम मोदी के लिए किया है और इस पर देशभर की जनता ने जैसी प्रतिक्रिया दी है, राहुल गांधी जी आप देखेंगे कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस दूरबीन लगाकर देखने से भी नहीं दिखेगी. जनता मतदान करके इसका जवाब देगी.'

यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश की नई शराब नीति में क्या है खास, अहाते और शॉप बार पर क्यों गिरी गाज, पढ़ें

लखनऊ में दर्ज हुई एफआईआर
लखनऊ में पवन खेड़ा के खिलाफ आईपीसी की धारा 153-ए, 500, 504 और 505 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है. यह एफआईआर बीजेपी के एमएलसी मुकेश शर्मा की शिकायत पर दर्ज की गई है. वहीं, इस मामले पर पवन खेड़ा का कहना है कि उन्होंने किसी भी तरह से प्रधानमंत्री के पिता का मजाक नहीं उड़ाया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pawan khera pm narendra modi father as gautam das two fir registered
Short Title
PM मोदी के पिता को कह दिया 'गौतम दास', कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ FIR, समझ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pawan Khera & Narendra Modi
Caption

Pawan Khera & Narendra Modi

Date updated
Date published
Home Title

PM मोदी के पिता को कह दिया 'गौतम दास', कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ FIR, समझिए पूरा केस