डीएनए हिंदीः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को बड़ा झटका लगा है. पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन वर्मा (Pawan Verma) ने टीएमसी (Trinamool Congress) से इस्तीफा दे दिया है. पिछले साल ही उन्होंने पार्टी ज्वाइन की थी. इसी के बाद उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था. बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर नीतीश कुमार के स्टैंड पर पवन वर्मा ने आपत्ति जताई थी. पवन वर्मा पहले जेडीयू में ही थे. 
 
जेडीयू ने किया था निष्कासित
बता दें कि पवन वर्मा पहले जेडीयू में ही थे. उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर नीतीश कुमार के स्टैंड पर पवन वर्मा ने आपत्ति जताई थी. इसके बाद पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था. इसके बाद वह टीएमसी में शामिल हो गए. पवन वर्मा ट्वीट कर अपने इस्तीफे का ऐलान किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि 'ममता जी, कृपया टीएमसी से मेरा इस्तीफा स्वीकार करें. मैं आपका धन्यवाद देता हूं कि आपने मेरा इतना गर्मजोशी के साथ टीएमसी में स्वागत किया था. ऑल द बेस्ट.'

फिर जा सकते हैं नीतीश के साथ
पवन वर्मा के टीएमसी के इस्तीफे के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह फिर नीतीश कुमार के साथ जा सकते हैं. पवन वर्मा पर जेडीयू में रहने के दौरान कई बार नीतीश कुमार पर निशाना साथा था. राज्यसभा के सांसद रहे पवन वर्मा ने कहा था कि नीतीश कुमार ने भाजपा और आरएसएस के आगे सरेंडर कर दिया है. इसके बाद नीतीश कुमार ने भी कहा कि पवन वर्मा को जहां जाना है जा सकते हैं. हालांकि बाद में प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
pavan varma exits mamata banerjee tmc after nitish kumar entry
Short Title
ममता बनर्जी को बड़ा झटका, TMC के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन वर्मा ने दिया इस्तीफा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
टीएमसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन वर्मा ने पार्टी से दिया इस्तीफा.
Date updated
Date published
Home Title

ममता बनर्जी को बड़ा झटका, TMC के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन वर्मा ने दिया इस्तीफा