डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में राजनीतिक उठा-पटक के बीच शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) पात्रा चॉल घोटाले (Patra Chawl Scam) के मामले में मुसीबतों में घिरते नजर आ रहे हैं क्योंकि एक तरफ उनकी ईडी (ED) की कस्टडी 8 अगस्त तक बढ़ा दी गई है तो दूसरी ओर इस घोटाले के केस में अब उनकी पत्नी वर्षा राउत (Varsha Raut) को भी प्रवर्तन निदेशालय ने पेशी का नोटिस भेजा है.
दरअसल, मुंबई की एक विशेष अदालत ने गुरुवार को संजय राउत की प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत आठ अगस्त तक यानी चार दिन के लिए बढ़ा दी है. उन्हें कथित तौर पर मनी लॉड्रिंग के मामले में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था और राउत को चार अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेजा गया था और आज उनकी रिमांड 8 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी गई है.
ED summons Sanjay Raut's wife Varsha Raut in the Patra Chawl land case money laundering case. Summons issued after transactions done on Varsha Raut's account came to light: ED pic.twitter.com/8cUyE7Bcao
— ANI (@ANI) August 4, 2022
Har Ghar Tiranga रैली के दौरान मनोज तिवारी ने तोड़े 4 नियम, कटा 41 हजार का चालान
बिजनेस में सक्रिय हैं वर्षा राउत
आपको बता दें कि वर्षा राउत वैसे तो भांडुप में एक स्कूल टीचर हैं लेकिन वे पति संजय राउत और दोनों बेटियों के साथ बिजनेस में भी सक्रिय हैं. संजय राउत का परिवार भांडुप की फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित बंगले में रहता है. संजय राउत द्वारा चुनावी एफिडेविट में दी गई जानकारी के अनुसार वर्षा राउत तीन कंपनियों में पार्टनर हैं.
हम नरेन्द्र मोदी से नहीं डरते, जो करना है करें... ED की कार्रवाई पर राहुल गांधी के तेवर तल्ख
तीन कंपनियों में हैं पार्टनर
इन कंपनियों की बात करें तो वर्षा राउत रॉयटर एंटरटेनमेंट एलएलपी, सनातन मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड और सिद्धांत सिस्कोन प्राइवेट लिमिटेड में पार्टनर हैं. रायटर ने ही ठाकरे फ़िल्म का निर्माण किया था. साल 2014- 15 में एफिडेविट के मुताबिक वर्षा राउत की आमदनी 13,15,254 थी. ऐसे में अब उन पर भी Patra Chawl Scam मामले में गंभीर आरोप लग रहे हैं जिसके चलते ईडी अब उन्हें भी पूछताछ के लिए बुला रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Sanjay Raut की पत्नी वर्षा को भी ED का नोटिस, पात्रा चॉल केस में बढ़ सकती हैं मुश्किलें