डीएनए हिंदी: पटना एयरपोर्ट (Patna Airports) पर बीते 19 जून को उड़ान भड़ने के दौरान स्पाइस जेट के विमान में आग लगने का मामला सामने आया था जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए एक बड़े खतरे को टाला गया था. वहीं अब इस मामले की जांच नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की टीम कर रही है.

दिल्ली से पटना पहुंची DGCA की टीम ने इस मामले म एयरलाइन के प्रतिनिधियों और पटना एयरपोर्ट के अधिकारियों से बात की. अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एयरलाइन कंपनी ने विमान के इंजन को हुए नुकसान के पीछे अब तक पक्षी की टक्कर बताया है. वहीं DGCA की जांच टीम एयरलाइन की रिपोर्ट विशेषज्ञ इंजीनियरों की जांच और पायलट के अनुभवों के साथ ही पटना एयरपोर्ट प्रशासन की रिपोर्ट की जांच कर रही है.

इस घटना की अंतिम रिपोर्ट कुछ दिनों के बाद तैयार की जाएगी. इस बीच DGCA की टीम ने पटना एयरपोर्ट ऑर्थरिटी को फ्लाइट्स के उतरने और फ्लाई करने के दौरान दोगनी संख्या में पटाखे फोड़ने के साथ रनवे की चहारदीवारी के आसपास से कचरा हटवाने का निर्देश भी जारी किया है.

Kanpur Violence: कानपुर हिंसा में पाकिस्तान का हाथ, मोबाइल टावर के डेटा खंगालने पर हुआ गंभीर खुलासा

वहीं पटना एयरपोर्ट पर उतरे स्पाइसजेट के विमान के क्षतिग्रस्त इंजन को ठीक कर दिया गया है. घटना के बाद से रात दिन विशेषज्ञ इंजीनियरों की मौजूदगी में विमान के क्षतिग्रस्त हिस्से के तीन ब्लेड को बदल दिया गया. दिल्ली से आई इंजीनियरों की एक विशेष टीम ने पटना के इंजीनियरों के साथ मिलकर विमान की खराबी को सुधारा और उसे उड़ने के लिए तैयार किया है. 

5000 रुपये हुआ दिल्ली से पटना का टिकट, मात्र 1400 रुपये में पहुंच जाएंगे वियतनाम

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Patna: There is a big risk of accident at the airport special campaign will be run in the runway
Short Title
Patna: एयरपोर्ट पर मंडरा रहा है हादसे का बड़ा खतरा, रनवे में चलेगा खास अभियान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Patna: There is a big risk of accident at the airport special campaign will be run in the runway
Date updated
Date published
Home Title

Patna: एयरपोर्ट पर मंडरा रहा है हादसे का बड़ा खतरा, रनवे में चलेगा खास अभियान!