डीएनए हिंदी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एनडीए से गठबंधन तोड़ने के बाद राष्ट्रीय राजनीति में भी एक्टिव हो गए हैं. इस दौरान बिहार में सक्रिय राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने भी नीतीश पर हमला बोला था. इसके बाद नीतीश ने पीके के राजनीति ABCD ज्ञान पर भी सवाल उठाए थे. इसके बाद अब प्रशांत किशोर ने कहा है कि वे 6 महीने किसे कितनी ABCD आती है और किसे XYZ आता है.
राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कहा, "17 साल CM रहने के बाद नीतीश कुमार ने माना है कि 10 लाख नौकरियां दी जा सकती हैं. वह एक बड़े नेता हैं, उन्हें ए टु जेड से सब कुछ पता है जबकि दूसरों को कुछ नहीं पता. प्रशांत किशोर ने कहा कि 12 महीने बीतने दें फिर मैं पूछूंगा कि कौन ‘ABC’ जानता है और कौन ‘XYZ’.
जानिए नेताजी का स्टेचू के अनावरण पर उनकी बेटी ने कैसे कहा शुक्रिया, जताई ये इच्छा
प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, "17 साल मुख्यमंत्री रहने के बाद आपको याद आया कि 10 लाख सरकारी नौकरी दी जा सकती है. अगर आप किसी को दे सकते हैं या दे सकते थे, तो अभी तक रुके हुए क्यों थे? पहले ही दे देना चाहिए था लेकिन चलिए नीतीश कुमार इतने बड़े नेता हैं कि उनको ए से लेकर जेड तक पता है. दूसरे को तो एबीसी भी नहीं आता है. तो उन्होंने कहा है कि 10 लाख नौकरी दे देंगे, तो हमने भी कहा है कि साहब आप 10 लाख नौकरी दे दीजिए, आप ठीक कह रहे हैं. तो हमलोग जैसों को अभियान चलाने की क्या जरूरत है?"
Hijab Controversy: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, सिख की पगड़ी और कृपाण की तुलना हिजाब से नहीं हो सकती
इससे पहले भी प्रशांत किशोर नीतीश कुमार पर हमलावर हो चुके हैं. उन्होंने एनडीए से गठबंधन तोड़ने वाले मामले में नीतीश पलटूराम बता दिया था. वहीं हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर यानी पीके पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि प्रशांत किशोर को बिहार के बारे में ABC भी नहीं पता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नीतीश के बयान पर Prashant Kishor ने कसा तंज, 6 महीने बाद पूछेंगे ABCD और XYZ