बिहार (Bihar) के गोपालगंज में पुलिस ने एक महिला को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. महिला ने पुलिस की पूछताछ में हत्या का अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक युवक उसे अश्लील वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल कर रहा था. ब्लैकमेलिंग के इस खेल से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया. पुलिस फिलहाल मामले की पड़ताल कर रही है. मृतक की पहचान गोविंद कुमार गोंड के तौर पर हुई है. उसका शव पुलिस को गोपालगंज के पास एक गांव से लावारिस हालत में मिला था.
प्रेमी के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश
बिहार के गोपालगंज के इस केस ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है. महिला ने बताया कि मृतक गोविंद ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया था और उसे लगातार ब्लैकमेल करता था. गोविंद उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रहा था. इससे परेशान होकर उसने अपने प्रेमी के साथ हत्या की साजिश रची. आरोपी महिला ने बताया कि उसने मृतक को गांव के बाहर सुनसान इलाके में मिलने के लिए बुलाया और फिर गाय-भैंस बांधने वाली रस्सी से उसका गला घोंट दिया. मारने के बाद शव को ठिकाने लगाने में उसके प्रेमी ने मदद की थी.
यह भी पढ़ें: छात्रों के पक्ष में आमरण अनशन पर बैठे पीके, क्या बन पाएंगे बिहार के केजरीवाल?
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपियों और मृतक का फोन जब्त कर उसकी जांच की जा रही है. आरोपी महिला ने कहा कि वह गोविंद के साथ संबंध नहीं बनाना चाहती थी, लेकिन वह मजबूर कर रहा था. उसे उसके अफेयर के बारे में भी पता चल गया था और वह घरवालों को इसकी जानकारी देने की धमकी दे रहा था.
यह भी पढ़ें: 500 से ज्यादा लड़कियों को US बेस्ड फ्रीलांस मॉडल बताकर बनाया शिकार, फोटो और वीडियो से करता था ब्लैकमेल
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल, महिला ने सबक सिखाने के लिए उठाया खौफनाक कदम