पटना (Patna) में छात्रों और प्रशासन के बीच एक बार फिर तकरार देखने को मिली है. बिहार में इस साल होने वाले चुनाव से पहले छात्रों का प्रदर्शन वोट बैंक की राजनीति पर अहम प्रभाव डाल सकता है. मंगलवार को बीपीएससी (BPSC) शिक्षक परीक्षा के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग कर रहे छात्र पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स का हुजूम सीएम आवास का घेराव करने के लिए आगे बढ़ रहा था. पुलिस ने बैरिकेड्स लगाए थे, लेकिन इसके बाद भी प्रदर्शनकारी नहीं माने. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिस पर अब सियासी घमासान का दौर भी शुरू हो गया है.
सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर था प्रदर्शन
बिहार में पिछले कुछ दिनों से बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को यह प्रदर्शन उग्र हो गया. सीएम आवास का घेराव करने के लिए जब प्रदर्शनकारी आगे बढ़े, तो उनके पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इसी दौरान कुछ प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स क्रॉस कर आगे की ओर जाने लगे, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. बताया जा रहा है कि ये सभी टीआरई-3 के अभ्यर्थी हैं और सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. आरजेडी और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की आलोचना की है.
घटना सीएम आवास के आसपास की है, जिसे वीआईपी जोन में रखा जाता है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक सीएम आवास का घेराव करने के लिए निकले अभ्यर्थियों की संख्या बहुत ज्यादा नहीं थी. लाठीचार्ज के बाद उन्हें तितर बितर कर दिया गया है. बिहार में शिक्षक भर्ती मामला राजनीतिक मुद्दा भी बना हुआ है. इस पर लगातार विपक्षी दल नीतीश कुमार सरकार को घेरते रहे हैं. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भी यह मुद्दा हावी रहने वाला है.
यह भी पढ़ें: UNSC मीटिंग में उल्टा पड़ा पाकिस्तान का दांव, पाकिस्तान से लश्कर के रिश्तों पर लेकर पूछे गए तल्ख सवाल
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज
Patna News: पटना में BPSC के शिक्षक अभ्यर्थी कर रहे थे CM हाउस का घेराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज