बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) के लिए सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. कुछ दिन पहले ही एनडीए (NDA) के नेताओं की डिनर पार्टी पर बैठक हुई थी. अब चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी लोजपा रामविलास (LJPR) ने चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है. चिराग के जीजा और जमुई से सांसद अरुण भारती ने पार्टी की अहम बैठक के बाद कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं से तैयारी करने के लिए कहा गया है. हम सभी 243 सीटों पर अपनी तैयारी करेंगे. सीटों के बंटवारे का फैसला गठबंधन के सभी घटक दल मिलकर करेंगे.
चिराग NDA से बाहर जाएंगे या अकेले लड़ेंगे चुनाव?
पिछला बिहार विधानसभा चुनाव चिराग पासवान की पार्टी ने अकेले ही लड़ा था. हालांकि, इसके बाद लोकसभा चुनाव पार्टी ने एनडीए में ही रहकर लड़ा और सभी 5 सीटों पर जीत दर्ज की है. अब सवाल उठ रहा है कि क्या इस बार भी लोजपा रामविलास अकेले ही चुनाव में उतरेगी? हालांकि, चिराग पासवान कई बार कह चुके हैं कि उनकी पार्टी मजबूती के साथ पीएम नरेंद्र मोदी के साथ है. विधानसभा चुनाव भी गठबंधन में रहकर ही लड़ेंगे. झारखंड विधानसभा चुनाव में भी वह एनडीए (NDA) के साथ ही थे.
यह भी पढ़ें: JNU में साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग के दौरान पत्थरबाजी, ABVP ने लेफ्ट पार्टियों पर लगाया आरोप
सभी 243 सीटों पर तैयारी कर रही है LJPR
औरंगाबाद में हुई पार्टी की अहम बैठक के बाद जमुई से सांसद अरुण भारती ने कहा कि पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव की तैयारी करेगी. हमने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पूरी निष्ठा के साथ इसमें जुट जाने का आह्नान किया है. भारती ने यह भी कहा कि हमारी पार्टी बिहार की पहली पार्टी है जिसका स्ट्राइक रेट 100% रहा है. हमारे कार्यकर्ताओं के बीच काफी उत्साह है और पूरी पार्टी एकजुट होकर आगे बढ़ रही है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, केजरीवाल के खिलाफ खड़ा किया ये कद्दावर नेता
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
फिर बड़ा गेम करने के मूड में हैं Chirag Paswan? राज्य की 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू